ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): राष्ट्रपति प्रणब ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला आरक्षण विधयेक अब तक संसद में पारित नहीं हो सका है। मुखर्जी ने आज (शनिवार) संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई प्रतिनिधित्व प्रदान करने वाले विधेयक को पारित कराने का आह्वान करते हुए कहा की इस विधेयक को पारित कराना सभी राजनीतिक दलों का दायित्व है क्योंकि इस विषय पर उनकी प्रतिबद्धता, इसे अमलीजामा पहनाकर ही पूरी की जा सकती है। राज्यों की महिला विधायकों एवं विधान पार्षर्दों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो तिहाई बहुमत से एक सदन में (लोकसभा) पारित होने के बाद भी महिलाओं को संसद और राज्य विधानसभाओं एवं परिषदों में 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला विधेयक दूसरे सदन (राज्यसभा) में पारित नहीं हो सका है। उन्होंने कहा, ‘इस बारे में राजनीतिक दलों का दायित्व है। उनकी प्रतिबद्धता कार्यरूप में अमल में आनी चाहिए।’ प्रणब मुखर्जी ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण और संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार के लिए यह जरूरी है। जब तक उन्हें आरक्षण नहीं दिया जायेगा, ऐसा नहीं हो सकेगा।

नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई के बाद कई बड़े नेता उनके समर्थन में बयान दे रहे हैं। अब तक इस फेहरिस्त में वही लोग शामिल हुए थे,जो भाजपा विरोधी हैं, लेकिन अब पार्टी के अंदर भी कन्हैया के पक्ष में आवाज उठने लगी हैं और इसकी शुरुआत भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की है। कन्हैया के पक्ष में बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि उन्हें जमानत पर रिहा किए जाने से वे बहुत खुश हैं। शत्रुघन ने ट्वीट किया कि कन्हैया को बेल मिलने की खुशी है। इसके साथ ही आशा करते हैं कि जो समर्थन उन्हें मिला है, उसके सहारे वे विरोधियों को उचित जवाब दे पाएंगे। एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि वे सभी लोग जिन्हें लगता है कि कन्हैया के साथ गलत हुआ है वे उनके समर्थन में आगे आएं। उन सबके साथ का हकदार होने में कन्हैया अपनी सार्थकता साबित कर पाएं।'

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि कन्हैया कुमार 'मुफ्त में प्रचार का आनंद' ले रहे हैं। नायडू ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को राजनीति करने की बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कन्हैया की दिलचस्पी राजनीति में है, तो उसे अपनी 'पसंदीदा पार्टी' में शामिल हो जाना चाहिए, जिसकी 'नुमाइंदगी अभी संसद में इकाई अंक में भी नहीं है।' उन्हें विश्वविद्यालयों में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने में अधिकारियों की मदद करने दें। वहीं, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपने 'आजादी' वाले भाषण से गैर-भाजपा नेताओं की खूब तारीफ बटोरी है। अपने भाषण में कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कन्हैया की तारीफ करते हुए गैर-भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सही है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे की पूजा करने वालों के खिलाफ राज्य सरकारों को सख्त कदम उठाने चाहिए। राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसी राज्य को ऐसा करने से रोका नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि आखिर कोई कैसे नाथूराम गोडसे की पूजा कर सकता है? राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले के समर्थन में अगर कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो ऐसे मामलों में राज्य सरकारें खुद कार्रवाई करें। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा राज्य से जुड़ा हुआ है, अगर कोई ऐसी किसी गतिविधि में शामिल है तो राज्य सरकारें अपने स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कठेरिया के भड़काऊ भाषण देने पर कहा कि मैंने उनके भाषण की सीडी देखी है, उसमें कहीं भी किसी समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं बोला गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख