ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की गई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट से विपक्षी सदस्यों के डिसेंट नोट को हटा दिया गया। इस बात को मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने उठाया। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट से डिसेंट नोट हटाए गए: खड़गे

वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में पेश की गई जेपीसी रिपोर्ट पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जेपीसी के कई सदस्यों ने डिसेंट नोट दिया था, लेकिन उसे डिलीट कर दिया गया। यह अलोकतांत्रिक कार्य है। जेपीसी में बाहर के लोगों के बयानों को लिया गया, उन्हें सुना गया, लेकिन डिसेंट नोट को हटा दिया गया, क्या जेपीसी में जिन सदस्यों ने डिसेंट नोट दिया, उनमें से कोई भी पढ़ा लिखा नहीं है?

वक्फ संशोधन विधेयक -2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट आज लोकसभा में भी पेश की गई।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा के पटल पर रखी गई। रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभ में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 11:20 बजे तक स्थगित कर दी गई।

अध्यक्ष जगदंबिका पाल वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।  रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विपक्षी सांसदों ने आसन के नज़दीक आकर नारेबाजी की।

आयकर विधेयक 2025 किया जाएगा पेश

इसके अलावा, संसद में आज आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा। आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा में जबरदस्त नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है, सदस्य प्रश्नकाल चलने दें, दोपहर 12 बजे आपको सभी मुद्दों पर बोलने का मौका दूंगा। सदन शोरशराबे के बीच उन्होंने प्रमुख विपक्ष कांग्रेस को सदन की गरिमा की याद दिलाते हुए कहा कि आपने 60 सत्ता चलाई है, इसके महत्व को समझते है। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

उधर, राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते सरकार ने वक्फ पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की। जिसके विरोध में विपक्ष ने नारेबाजी की। नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनकड़ ने सदस्यों से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रपति का संदेश सुने, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। शोरशराबे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही को 11:20 बजे तक स्थगित कर दिया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लाकार्जुन खड़गे ने आज आई मीडिया की उस रिपोर्ट पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में बन रहे अडानी के एनर्जी पार्क के लिए 'सीमा सुरक्षा के नियमों' को बदल दिया है।

बीजेपी का छद्म राष्ट्रवादी चेहरा फिर बेनकाबः खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लाकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी का छद्म राष्ट्रवादी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। खड़गे ने कहा कि आपने निजी अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए हमारी सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। खड़गे ने अडानी के लिए नियमों को ताक पर रखकर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी से कई सवालों के जवाब भी मांगे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यह सच है कि आपने सीमा सुरक्षा नियमों में ढील देकर अपने 'प्रिय मित्र' को पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बहुमूल्य रणनीतिक भूमि उपहार में दे दी है?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख