ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि पता नहीं कि वह (निर्मला सीतारमण) किस दुनिया में रहती हैं कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखाई दे रही है।

...लेकिन सच्चाई जनता के सामने है: प्रियंका गांधी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है।

इस पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि वह (वित्त मंत्री) किस दुनिया में रहती हैं। वह कह रही हैं कि कोई महंगाई नहीं है, कोई बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। लेकिन सच्चाई जनता के सामने है।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार के लिए कांग्रेस को दोष दे रही है, जबकि इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है।

कई राज्यों में 'आप' ने अपने उम्मीदवार उतारे: अजय यादव

कैप्टन अजय यादव ने कहा, "दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने पहल की थी, वह गठबंधन नहीं करेंगे। इसी कारण कांग्रेस ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतारे। लेकिन वह (आप) इसका दोष हमारे ऊपर डाल रहे हैं। मैं उन्हें यही बताना चाहूंगा कि मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में 'आप' ने अपने उम्मीदवार उतारे। जो नेता आज कांग्रेस की बुराई कर रहे हैं, उन्होंने केजरीवाल को उस समय क्यों नहीं टोका कि वे ऐसा काम क्यों कर रहे हैं। गुजरात में तो एक बार कांग्रेस की सरकार बनते-बनते रह गई थी।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने एक सुनियोजित डकैती करार दिया है। उन्होंने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में भारत के इतिहास की सबसे बड़ी वोटों की डकैती हुई है। जब कोई डाकू हमला करता है, तो वह कुछ घरों को लूटता है। लेकिन यह बाहरी लोगों द्वारा नहीं, बल्कि सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई एक बड़े पैमाने पर लूट थी। वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यहां तक ​​कि डिप्टी एसपी, एसडीएम और एडिशनल एसपी सभी इस लूट में शामिल थे।”

अधिकारी योगी सरकार के दिए टास्क कर रहे थे पूरा: सपा सांसद

उन्होंने आगे कहा, “सरकारी अधिकारी योगी सरकार की ओर से दिए गए टास्क को पूरा कर रहे थे। उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी लाचार नजर आ रहे थे और वो सरकार से डरे हुए थे। अगर वहां निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा की जमानत जब्त हो जाती। वहां के चुने गए विधायक को जनता सरकारी विधायक कह रही है। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने मिलकर जनप्रतिनिधि बनाया है।”

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में भारी अव्यवस्था और कई स्थानों पर जाम होने का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां की तस्वीरें देखकर सनातन धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश की 'डबल इंजन' सरकार 'डबल ब्लंडर' कर रही है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बजट में कोई रोडमैप नहीं दिखाई देता है। उन्होंने अमेरिका से वापस भेजे गए ‘अवैध’ भारतीय प्रवासियों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘क्या पिछले 10 बजट इसलिए बनाए गए थे कि दुनिया यह देखे कि भारत के लोग हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधकर भेजे गए।’’ सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘‘पिछली बार हीरा लेकर गए थे। इस बार हो सके तो सोने की जंजीर लेकर जाइएगा...हो सके तो कुछ और लोगों को वहां से किसी दूसरे जहाज में अपने साथ लेते आइएगा।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख