ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

जयपुर: राजस्‍थान की राज्‍यसभा की चार सीटों में कांग्रेस ने तीन पर जीत हासिल की है जबकि एक भाजपा के खाते में गई है। जहां कांग्रेस के मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी जीते हैं, वहीं भाजपा के घनश्‍याम तिवारी को भी जीत नसीब हुई। भाजपा ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने अपना वोट भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया। इस मामले में अब पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सात दिन के अंदर मांगा जवाब

भाजपा ने शोभारानी कुशवाहा को 7 दिन का वक्त दिया है ताकि वे अपना पक्ष रख सके। भाजपा ने कहा है कि यदि 7 दिन में शोभारानी कुशवाहा उत्तर नहीं देती हैं तो पार्टी अगला कदम उठाने के लिए स्वतंत्र होगी। राजस्थान में प्रतिपक्ष नेता गुलाब कटारिया ने एक पत्र जारी करते हुए शोभारानी के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मुहैया कराई।

नई दिल्‍ली: राज्‍यसभा चुनावों को लेकर राजस्‍थान की चारों सीटों के नतीजे आ गए हैं। जहां राज्‍य में सत्ताधारी कांग्रेस तीन सीटों पर जेीत हासिल करने में सफल रही है, वहीं भाजपा के खाते में एक सीट आई है। कांग्रेस के तीनों उम्‍मीदवारों मुकुल वासनिक,रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है जबकि भाजपा के धनश्‍याम तिवारी का सफलता हाथ लगी है। मीडिया दिग्‍गज सुभाष चंद्रा निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे, उन्‍हें भाजपा का समर्थन भी हासिल था। लेकिन इसके बावजूद वे सफल नहीं हो सके। चंद्रा को 30 वोट मिले।

कांग्रेस के वासनिक और सुरजेवाला को अतिरिक्‍त वोट हासिल हुए। भाजपा की एक विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट किया, इसकी तरह भाजपा के आधिकारिक प्रत्‍याशी घनश्‍याम तिवारी को भी दो अतिरिक्‍त वोट मिले। राजस्‍थान के राज्‍यसभा चुनावों के नतीजों पर कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार और राज्‍य के सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जताई है। उन्‍होंने ट्वीट किया, "राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है। मैं तीनों निर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं।

जयपुर: राजस्थान के जयपुर की आमेर तहसील में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से 12 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राजस्थान में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान में भाग लेने के लिए उदयपुर से जयपुर लौटे कांग्रेस और उसे समर्थन दे रहे विधायकों को आमेर तहसील की एक होटल में ठहराया गया है। जयपुर के संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि तहसील आमेर क्षेत्र में प्रतिरक्षित व्यक्तियों का आवागमन और ठहराव है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त प्रतिरक्षित व्यक्तियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। ऐसी परिस्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।

सुरक्षा का हवाला देकर लगा बैन

ऐसे में आदेश के अनुसार समस्त क्षेत्र तहसील आमेर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया जाना अत्यावश्यक है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि इन दोनों राज्यों में उसके उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा हर जगह खरीद-फरोख्त की कोशिश करती है। ऐसा माहौल पैदा करती है कि हर कोई खुद का बचाव करने की कोशिश करे। सत्ता में बैठी पार्टी के लिए यह प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए। उसकी प्राथमिकता सुशासन होना चाहिए।''

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘‘कल मैंने राजस्थान में भाजपा समर्थित उम्मीदवार (सुभाष चंद्रा) को सुना कि उनके पास कांग्रेस के छह विधायकों का समर्थन है। वह पूरे गर्व के साथ दावा कर रहे हैं कि उनके पास कांग्रेस के छह विधायकों का साथ है। अब ईडी उनका दरवाजा क्यों नहीं खटखटा रही है?'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है। हम राजस्थान और हरियाणा दोनों प्रदेशों में जरूरी आंकड़े को हासिल करेंगे। हमें इसमें कोई संदेह नहीं है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख