ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले और आस-पास के क्षेत्रों में सरकार ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है और धारा 144 लागू कर दी है। इलाके के 167 गांवों और 80 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। सरकार के मंत्रियों और गुर्जर नेताओं के बीच जयपुर में वार्ता होने की सम्भावना है।

शासन सचिवालय में रखी गई इस वार्ता में पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मंत्री हेम सिंह भड़ाना के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

राजस्थान के गुर्जरों ने पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार से बयाना अड्डा में महापंचायत कर आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। भरतपुर जिला प्रशासन ने आंदोलन की संभावना को देखते हुए जिले में आगामी 30 मई तक धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल की एंट्री पर भी जिले में रोक लगाई गई है।

जयपुर: राजस्थान में प्रस्तावित गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई है। इस बीच खबर आ रही है कि गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को आन्दोलन में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। यही नहीं कई जिलों में इंटरनेट सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से जारी खबर में बताया गया है कि फिलहाल हार्दिक पटेल को भरतपुर आने पर रोका लगा दी गयी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बयाना और आसपास के गुर्जर बाहुल्य गांवों में धारा-144 लगा दी गई है। प्रदेश सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने आरएसी की 11 कंपनियां राजस्थान भेजी है। इस बीच राज्य सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पास सोमवार को जयपुर स्थित सचिवालय में बातचीत का न्यौता भेजा है।

बैंसला, बयाना के गांव अड्डा में 15 मई को महापंचायत की घोषणा कर आंदोलन की शुरुआत करने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं गुर्जर समाज का दूसरा गुट इसी दिन छत्तीसा गांव मोरोली में महापंचायत की तैयारी कर रहा है। गुर्जर आरक्षण की आहट के चलते भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली एवं आस-पास के जिलों में पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर है।

अलवर: राजस्थान के अलवर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली ऐसी खबर सामने आई है जिसको जानकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक आठ महीने की मासूम से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है। बच्ची को घायल है और उसकी हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त बच्ची की मां पानी लेने गई थी। वह अपनी बच्ची को अपनी जिठानी जो कि अंधी है, के पास छोड़ गई। पीछे से गांव का ही बीस वर्षीय युवक पिंटू पुत्र सोहनलाल जोतगी आया और बच्ची की ताई के अंधा होने का फायदा उठाकर बच्ची को ले गया। वह बच्ची को गांव के बाहर स्थित राउमावि के खेल मैदान के समीप घने पेड़ों के पास ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची लहूलुहान और गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। दुष्कर्म के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित मौके से फरार हो गया। 

नई दिल्ली: राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष का नाम तय करने में देरी हो रही हो, लेकिन राजस्थान विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा इसका खुलासा पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कर दिया। वहीं प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा कर्नाटक चुनाव के बाद करने की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि जब से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से अशोक परनामी का इस्तीफा हुआ है उसके बाद से अभी तक प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा नही कर पाया है। इस कारण प्रदेश की राजनीति में 16 अप्रेल से अभी तक संशय होने के साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। जबकि दूसरी ओर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने स्पष्ट कर दिया कि राजस्थान विधानसभा का आगामी चुनाव मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की नुमाइंदगी में ही लड़ा जाएग।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख