ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

जयपुर: स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने की अनिवार्यता के मामले में अब राजस्थान सरकार के तेवर कुछ ढीले हो गए है। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने इस बार सूर्य सप्तमी पर स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने के आदेश तो जारी किए गए है, लेकिन अब इसे बच्चों की इच्छा पर छोड़ दिया गया है। अनिवार्यता हटा ली गई है। सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता को लेकर राजस्थान में पिछले वर्षों में काफी विवाद हो चुका है।

भाजपा ने सत्ता में आने के बाद स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान सूर्य नमस्कार अनिवार्य किया था, लेकिन मुस्लिम समुदाय ने इस पर कड़ी आपत्ति की थी और इसे उनके धर्म के खिलाफ बताया था। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था। इसके बाद सरकार ने प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार कराने की अनिवार्यता हटा ली थी। लेकिन सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कराया जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराए जाने को लेकर आदेश जारी किया गया हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की स्वेच्छानुसार सूर्य नमस्कार का आयोजन करने की व्यवस्था की जाए।

जयपुर: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर पूरे देश में रोक लगाने के लिए राजपूत करणी सेना ‘जनता कर्फ्यू’ लागू करेगी। सेना सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पुनर्समीक्षा के लिए शीर्ष अदालत की डबल बेंच में अपील भी करनेवाली है। इसके अलावा, राजपूत की महिलाएं राष्ट्रपति से गुहार लगाएंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ही फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने को हरी झंडी दिखाते हुए राजस्थान सहित चार राज्यों में इस पर रोक लगाए जाने को गलत ठहराया था। उसी के बाद से राजपूत समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। करणी सेना सहित विभिन्न राजपूत संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद प्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करने का ऐलान किया है।

करणी सेना के लोकेन्द्र सिंह कालवी और सुखदेव गोगामेड़ी ने फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया है। कालवी का कहना है कि राजस्थान के छविगृह मालिकों ने पहले ही हमें लिखकर दे रखा है कि वे अपने यहां फिल्म को प्रदर्शित नहीं करेंगे। इसके बावजूद अगर वे फिल्म प्रदर्शित करते हैं तो हम ‘जनता कर्फ्यू’ से इसे रोकेंगे।

जयपुर: नौसेना के विमानवाहक पोत आई एन एस विक्रमादित्य में नौसेना की मारक क्षमता का जायजा लेने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वायु सेना के लड़कू बेड़ के प्रमुख विमान सुखोई में उड़ान भर वायु सेना की ताकत को परखा। वायु सेना के अनुसार श्रीमती सीतारमण ने आज दोपहर जोधपुर वायु सेना स्टेशन से लड़कू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी।

उड़ान भरने के समय उन्होंने पायलट द्वारा पहना जाने वाला जी सूट पहना हआ था। उड़ान से पहले पायलट ने कॉकपिट में उन्हें सुखोई की कार्य प्रणालियों तथा उड़ान से संबंधित अन्य जानकारी दी। लड़कू विमान में उड़ान भरने वाली वह देश की पहली महिला रक्षा मंत्री हैं। रक्षा मंत्री की यह उड़ान तीनों सेनाओं की सैन्य संचालन तैयारियों और लड़कू क्षमता की समीक्षा की योजनाओं का हिस्सा है।

देश की पहली पूर्ण महिला रक्षा मंत्री के तौर पर मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही श्रीमती सीतारमण ने तीनों सेनाओं की तैयारियों और जरूरतों का जायजा लेने के लिए अग्रिम मोर्चों तथा अन्य सैन्य ठिकानों का दौर कर रही हैं।

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक तेल रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि जो सपने आज़ादी के दीवानों ने देखें थे वैसा हिन्दुस्तान हम 2022 तक उनके चरणों में समर्पित करें।

उन्‍होंने कहा कि सूखा और कांग्रेस राजस्थान में साथ-साथ यात्रा करते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों का सशक्तिकरण हमारी कोशिश है और आज प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लगभग 32 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि तीन मूर्ति हाइफा चौक मेजर दलपत सिंह शेखावत की याद में बना है। उन्‍होंने कहा कि ओआरओपी के लिए पहले भी वादे किए गए थे, चुनाव से पहले इसे भुनाने का प्रयास हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि संकल्‍प से सिधि का समय है और हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम पर फोकस करना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख