ताज़ा खबरें
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, तनाव के बीच किए गए थे बंद
एसआईए ने कश्मीर में 20 जगह पर मारे छापे, कई स्लीपर सेल गिरफ्तार

अलवर: राजस्थान स्थित अलवर के फलाहारी बाबा उर्फ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। फलाहारी बाबा पर छत्तीसगढ़ की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिसके बाद अलवर पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

फलाहारी बाबा को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बाबा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बाबा को प्राइवेट अस्पताल से निकाल कर अलवर के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया है।

यहां गठित पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम बाबा के स्वास्थ्य की जांच करेगी। यदि टीम की जांच में बाबा को पूर्ण स्वस्थ पाया जाता है, तब बाबा को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्यथा बाबा का इलाज सरकारी अस्पताल में ही कराया जाएगा। इससे पूर्व आज सुबह अलवर के जिस निजी अस्पताल में बाबा बीते कई दिनों से भर्ती है वहां उससे पुलिस ने पूछताछ भी की है जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी का फैसला लिया।

भरतपुर: यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर जो लड़के-लड़कियां अश्लील हरकतें करते हैं, उनसे रेप की घटनाएं बढ़ती है। राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा 'बाइक पर लड़के-लड़की ऐसे चिपककर बैठते हैं जैसे लड़का-लड़की को खा जाएगा और लड़की-लड़के को खा जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि, 'जनता उन्हें नजरअंदाज कर देती है, लेकिन जब बलात्कार हो जाता है, तो पुलिस की वर्दी उतरती है। तब मीडिया वाले शोर मचाते है कि क्या हो गया?' उन्होंने कहा कि सही तरीका ये है कि इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।' उनके अनुसार इससे रेप की वारदात को बढ़ावा मिलता है।

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के अरावली थाना पुलिस ने बिलासपुर (छत्तीसगढ) की एक पीड़िता की शिकायत पर अलवर के सत्तर साल के प्रपन्नाचार्य महाराज के खिलाफ कथित यौनशोषण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरावली थानाधिकारी हेमराज मीणा ने आज बताया कि बिलासपुर की इक्कीस साल की वकालत का अध्ययन कर रहीं पी​ड़िता ने बिलासपुर थाने में प्रपनाचार्य महाराज उर्फ फलाहारी महाराज के खिलाफ अलवर आश्रम में यौनशोषण करने की शिकायत की थी।

बिलासपुर पुलिस ने जीरो प्राथमिकी अरावली थाने भेजी थी जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फलाहारी महाराज से पूछताछ के लिए पुलिस के उनके आश्रम पहुंचने पर अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महाराज का उपचार कर रहे चिकित्सक से बातचीत की है।

चिकित्सक की मंजूरी मिलने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी. मीणा ने बताया कि आरोपी महाराज का पीड़िता के घर बिलासपुर में लंबे समय से आना जाना है।

सीकर: राजस्थान में सीकर के एक प्राइवेट स्कूल में एक छात्रा से दो महीने से अधिक समय तक गैंगरेप किया जाता रहा। सीकर जिले के अजीतगढ़ में पुलिस ने छात्रा से कथित दुष्कर्म प्रकरण में निजी स्कूल के संचालक और एक शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये लोग छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर समय से पहले स्कूल बुलाकर गैंगरेप करते थे। आरोपों के मुताबिक गर्भ ठहरने पर आरोपियों ने पीड़िता पर दबाव डालकर उसका गर्भपात कराया।

बाद में लड़की की तबीयत बिगड़ने पर उसे जयपुर के अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसके गर्भपात के बारे में परिवार को बताया। इसके बाद पीड़िता ने परिवार को सारी घटना बताई। परिवार ने पुलिस में शिकायत में दर्ज कराई जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस बीच राजस्थान महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार राठौड़ ने बताया कि दुष्‍कर्म के आरोपी स्‍कूल के संचालक जगदीश कुमार व शिक्षक जगत गुर्जर को देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख