ताज़ा खबरें
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, गोलीबारी
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी और ज्यादा तल्ख होती जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने अपने भाषण के दौरान कहा, "हमारा मुकाबला बीजेपी के बजाय, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से है। आप (बीजेपी) राजनीतिक दल हो लोगों के घरों में ईडी भेजते हो, सीबीआई भेजत हो। ये रात में सरकार बनाने और गिराने, लोगों का धमकाने का काम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग करते हैं। ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश में अगर संविधान नहीं बचेगा, कानून का राज नहीं रहेगा तो कोई सुरक्षित नहीं रहेगा।"

नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेटरी एक्ट (फेमा) के उल्लंघन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे हैं। वैभव गहलोत सोमवार सुबह दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश हुए। ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब 9 घंटे की पूछताछ की। वैभव गहलोत को 16 नवंबर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ईडी ने पहले 4 घंटे की पूछताछ की। इसके बाद उन्हें लंच ब्रेक दिया गया। फिर दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू हुई, जो करीब 5 घंटे चली। पहले राउंड के पूछताछ के बाद वैभव ने कहा, "कोई विदेशी ट्रांजेक्शन नहीं किया, फेमा का मामला ही नहीं बनता।"

ईडी ने 25 अक्टूबर को वैभव गहलोत को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। वैभव ने पेश होने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय मांगा था।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999) के एक मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी की तरफ से यह समय उस समय दिया गया है जब एजेंसी पहले से ही राजस्थान पेपर लीक मामले में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि कुछ दिन बाद ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ईडी की इस कार्रवाई को बेहद खास माना जा रहा है।

बता दें कि गुरुवार की सुबह से ही ईडी की टीम राजस्थान कांग्रेस प्रमुख के जयपुर, दौसा और सीकर में ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। अब तक की जानकारी के हिसाब से ये छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में है। पेपर लीक मामले, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के ज़रिए रुपयों के लेनदेन मामलों की गुप्त शिकायतें ईडी को इन नेताओं के खिलाफ मिली हैं। पिछले दिनों आरपीएसी सदस्य बाबुलाल कटारा से हुई पूछताछ, कुछ कोचिंग संचालकों की ईडी में शिकायतों के बाद यह कार्रवाई हुई है।

जयपुर: ईडी राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला से जुड़े परिसरों पर भी छापेमारी की जानकारी मिल रही है। ईडी की ये रेड जयपुर, दौसा और सीकर में चल रही है। अब तक की जानकारी के हिसाब से ये छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में है।

गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर आवास पर ईडी के पहुंचने की खबर आ रही है। प्रदेश में 7 जगह कार्यवाही की सूचना भी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में पेपर लीक मामले मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भूपेन्द्र सरन को गिरफ्तार किया था। ईडी ने भूपेन्द्र सरन और अन्य के खिलाफ राजस्थान पुलिस की एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग की जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में पता चला कि भूपेन्द्र सारण ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर सीनियर टीचर ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा, 2022 के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख