ताज़ा खबरें
सेना ने पाक में आतंकियों और उनके ढांचे को किया तबाह: डीजीएमओ
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस

कोटा: कोटा से एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है। कोटा में कोचिंग ले रही एक छात्रा का शव गर्ल्स हॉस्टल से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक छात्रा 5 महीने पहले ही झारखंड से नीट की तैयारी करने आई थी। कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड किया है जो 5 माह पहले ही कोटा आई थी और नीट की तैयारी कर रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोटा में इस वर्ष अब तक 24 स्टूडेंटस ने किया सुसाइड

कोटा में इस वर्ष अब तक 24 स्टूडेंटस सुसाइड कर चुके हैं। कोटा में बढ़ते सुसाइड मामलों को लेकर कोटा लगातार सुर्खियों में रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक राज्य स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है। कई सारी गाइडलाइन भी जारी करवाई गई है, लेकिन कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विज्ञाननगर थाने के एएसआई अमर कुमार ने बताया कि मूल रूप से कोचिंग छात्रा रांची झारखंड की रहने वाली वाली है। मई में ही वह इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित हॉस्टल में रहने के लिए आई थी।

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 11 की मौत हो गई। जबकि हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस राजस्थान के पुष्कर से उत्तर प्रदेश के वृन्दावन जा रही थी। यह हादसा तब हुआ जब बस एक पुल पर खराब हो गई थी।

इस हादसे में जीवित बचे एक व्यक्ति का कहना है कि बस चालक और कुछ यात्री बस के पीछे खड़े थे, जब तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी। बस के बाहर खड़े लोग मारे गए या गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जिज्ञासा साहनी ने सभी घायलों की हालत और मृतकों के बारे में दी जानकारी दी। फिलहाल कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया।

जयपुर: इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार (10 सितंबर) को राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया।

विदेश दौरे पर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करते हैं 

प्रियंका गांधी ने कहा, ''उनकी (पीएम मोदी) की नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए। पीएम मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करके आते हैं।''

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में सिर्फ अमीरों की कद्र है। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं। पीएम मोदी विदेश जाते हैं और आकर कहते हैं कि हमारा सम्मान बढ़ गया है। बाद में हमें पता चलता है कि उन्होंने जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए सौदे किए। बड़े बिजनेसमैन को वहां से कारोबार मिल रहा है।’’

भीलवाड़ा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भीलवाड़ा में किसान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री सबके लाडले हैं। आपको गरीबों के दुख और दर्द को समझने वाला एक नेता मिला है।

प्लांट के लोकार्पण के लिए दोबारा लाएंगे कांग्रेस सरकार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राजस्थान देश में भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। यहां के किसान भी उतने ही मेहनती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि किसानों का ऐसा विशाल सम्मेलन पहली बार हो रहा है। पुरुषों का प्रभाव हर मीटिंग में रहता है। आज भी देखिए, हमारी माताएं पीछे बैठी हैं, सभी पुरुष आगे बैठे हैं। कम से कम एक लाइन आप महिलाओं की आगे लेते, तो बहुत अच्छा लगता। कभी-कभी यहीं हमारी कमजोरी होती है। स्त्री और पुरुष को इकट्ठा लाना, समानता की दृष्टि से देखना ये कांग्रेस पार्टी का एक बहुत बड़ा काम पहले से हुआ है और आगे भी होगा। खड़गे ने दूध प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर कहा कि यहां 5 लाख लीटर क्षमता के नए प्रोसेसिंग प्लांट और अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख