ताज़ा खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, तनाव के बीच किए गए थे बंद
एसआईए ने कश्मीर में 20 जगह पर मारे छापे, कई स्लीपर सेल गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट के जिस जज ने बुधवार को गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने का सुझाव दिया, उन्होंने राष्ट्रीय पक्षी मोर के बारे में एक अलग ही नजरिया पेश किया। जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने कहा, 'जो मोर है, ये आजीवन ब्रह्मचारी होता है। वह कभी भी मोरनी के साथ सेक्स नहीं करता। इसके जो आंसू आते हैं, मोरनी उसे चुगकर गर्भवती होती है और मोर या मोरनी को जन्म देती है।' उन्होंने कहा कि मोर ब्रह्मचारी है, इसलिए भगवान कृष्ण अपने सिर पर मोरपंख लगाते हैं। गाय के अंदर भी कई सारे दिव्य गुण हैं, जिन्हें देखते हुए इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए।' गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव देने के अलावा जस्टिस शर्मा ने राजस्थान सरकार से कहा कि यह सुनश्चित किया जाए कि गोवध करने वालों को आजीवन कारावास की सजा दी जाए। अपनी सेवा के अंतिम दिन पारित आदेश में जस्टिस शर्मा ने कहा, 'नेपाल हिंदू राष्ट्र है और उसने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर रखा है। भारत मुख्यत: कृषि प्रधान देश है जो पशुपालन पर आधारित है। संविधान के अनुच्छेद 48 और 51 ए (जी) के मुताबिक राज्य सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह इस देश में गाय के लिए कानूनी रास्ता अख्तियार करेगी।' मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके निर्देश अनुशंसात्मक हैं न कि बाध्यकारी। उन्होंने कहा, 'यह मेरी आत्मा की आवाज है।'

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने गौहत्या करने वालों को आजीवन कारावास दिए जाने का भी सुझाव दिया है। जयपुर में हिंगोनिया के एक सरकारी गौशाला में हुई 500 से अधिक गायों की मौत पर दाखिल की गई पीआईएल पर जस्टिस महेश चंद शर्मा की बेंच ने यह आदेश दिया है। अदालत ने अफसरों को आदेश देते हुए कहा है कि वो तीन महीने में गायों की हुई मौतों पर रिपोर्ट पेश करे। इसके अतिरिक्त हर महीने हालात चेक करने को भी कहा है। इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य वन विभाग से गौशला के आसपास हर साल पांच हजार पेड़ लगाने का भी निर्देश दिया है। बता दें कि जज नौकरी से आज ही रिटायर हो रहे हैं।

जयपुर: रविवार का दिन नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के लिए खुशियां लेकर आया। यहां पर शेरनी तेजिक ने 3 शावकों को जन्म दिया है। आपको बता दे कि 29 साल बाद जयपुर में पहली बार शेर के शावकों का जन्म हुआ है। वहीं अब इसके बाद शावकों को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए बायोलॉजिकल पार्क की लायन विंग को बंद किया गया है। बायोलॉजिकल पार्क का पूरा स्टाफ शावकों की देखभाल में जुट गया है। वन्यजीव रोग विशेषज्ञ डा0 अरविन्द माथुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तेजिका नाम की शेरनी ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया हैं। उन्होंने बताया कि करीब 29 साल से जयपुर जू में शावकों के जन्म देने के प्रयासों को कल सफलता मिली हैं। डा0 माथुर के अनुसार तेजिका और सिद्धार्थ नाम के शेर को गुजरात के जूनागढ से डेढ साल पहले लाया गया था और बायोलोजिकल पार्क में साथ रखा गया था।

जयपुर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो संदिग्ध एजेंट को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार (20 मई) को बताया कि संदिग्ध आईएसआई एजेंट को खुफिया सूचनाओं के आधार पर जैसलमेर में उसके कुंजारी गांव से हिरासत में लिया गया। उसकी पहचान हाजी खान के रूप में हुई है। उसे राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा और सेना की खुफिया इकाई के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। हाजी खान को खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद जैसलमेर के कुंजारी गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। राजस्थान के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि खान पर आईएसआई तक गोपनीय सूचनाएं पहुंचाने का आरोप है। उसे पूछताछ के लिए जोधपुर ले जाया गया है। जांचकर्ताओं का कहना है कि खान के पास से कई जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया, "खान को कुछ महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था। वह नियमित तौर पर पाकिस्तान आता-जाता रहा है, क्योंकि उसके नाना का घर वहां है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख