ताज़ा खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, तनाव के बीच किए गए थे बंद
एसआईए ने कश्मीर में 20 जगह पर मारे छापे, कई स्लीपर सेल गिरफ्तार

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में चामंडा माता मंदिर इलाके में बुधवार को तेज आंधी में एक शादी घर की दीवार ढह जाने से चार बच्चों और आठ महिलाओं सहित 26 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, अन्नपूर्णा शादी घर में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने से मलबे के नीचे दब जाने की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य जख्मी हो गए। मृतकों में, 11 पुरुष, आठ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। मृतकों और घायलों में जयपुर से आई बारात के बाराती भी शामिल हैं। कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंदरा राजे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल टांक ने हादसे का ब्यौरा देते हुए कहा है कि राजस्थान के भरतपुर जिले में एक शादी घर की दीवार गिर गई है जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 28 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान यहां पर शादी समारोह चल रहा था। इस इलाके में तेज आंधी और बारिश के कारण यह हादसा हुआ। बचाव कार्य चल रहा है।

जयपुर: कश्मीर में लगातार हो रही गोलीबारी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाई। उन्होंने कहा, पाक अपनी कायरना हरकतों से बाज नहीं आया तो माकूल जवाब दिया जाएगा। गृहमंत्री पाली जिले के खारोकडा गांव में महाराणा प्रताप की आदमकद मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में हमले के बाद हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान की धरती पर घुसकर आतंकवाद का सफाया किया। इसके माध्यम से भारत ने दुनिया में संदेश दिया है कि जरूरत पड़ने पर सीमा पार जाकर भी मार सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले जो घटना हुई है, उसे लेकर देश को सेना के जवानों पर भरोसा होना चाहिए। भारत एक मजबूत देश है। हमें हमारी सेना के वीर जवानों के शौर्य और देशभक्ति पर नाज होना चाहिए। देश की जनता के मान सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। राजनाथ ने कहा कि पहली गोली हम नहीं चलाएंगे। यदि उधर से गोली चली तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। गृहमंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए वचनबद्ध है। कोशिश है कि 2022 तक किसानों की आमदानी दुगुनी हो जाए।

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के पीढी गांव में विवाह समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गये । पुलिस अधीक्षक :भरतपुर: कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि अन्नी जाटव के मकान में विवाह की रस्म के दौरान अचानक छज्जा गिर जाने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गये । सभी लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया । मृतकों में अंगूरी 70, लज्जा 50, कमलेश 45, कैलाशी 40, हरवेजी 70, कुमारी मुस्कान, भरतलाल, भूदेव और भगवान सिंह शामिल है । विश्नोई के अनुसार घायलों में से आठ लोगों को उपचार के लि जयपुर भेजा गया है । पुलिस ममला दर्ज कर जांच कर रही है । घटना के वक्त करीब डेढ सौ लोग मौजूद थे।

 

जयपुर: सांगानेर पुलिस ने मुम्बई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9 डब्लू 355 को लेकर प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर झूठा ट्विट करने वाले यात्री नितिन वर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सांगानेर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नितिन वर्मा को लंबी पूछताछ करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1) के तहत कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज सम्बधित अदालत में पेश किया जायेगा। गौरतलब है कि मुम्बई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान के यात्री नितिन वर्मा ने प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर झूठा ट्वीट किया। ‘मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में पिछले तीन घंटे से हूं, मुझे ऐसा लगता है कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। ’इस ट्वीट के बाद सांगानेर हवाई अड्डे पर हडकंप मच गया। दिल्ली हवाई अड्डे पर अत्यधिक विमानों की आवाजाही के कारण दिल्ली नहीं उतर सके इस विमान को जयपुर हवाई अड्डे की ओर डाइवर्ट (मोडा) किया गया था। विमान के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हवाई अड्डा प्रशासन ने नितिन वर्मा को विमान से उतार कर सीआईएएफ के सुपुर्द किया था। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है और गुरूग्राम में नौकरी करता है। विमान के जयपुर पहुंचने पर सीआईएएफ ने झूठा ट्वीट करने वाले यात्री को विमान से उतार लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख