ताज़ा खबरें
सेना ने पाक में आतंकियों और उनके ढांचे को किया तबाह: डीजीएमओ
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस

कोटा: सोलह साल की दलित हैंडबॉल खिलाड़ी से दो सालों तक उसके प्रशिक्षक ने कथित रूप से बलात्कार किया। सर्किल प्रभारी (महिला थाने) राम सिंह मीणा ने बताया कि लड़की ने कल अब्दुल हनीफ (40) के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जो फिलहाल एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर है। हनीफ मंगरोल शहर का रहने वाला है। मीणा ने बताया कि लड़की पिछले दो साल से स्कूल टीम के लिए खेल रही थी। उन्होंने कहा, ‘उसने (लड़की ने) आरोप लगाया कि वह हैडबॉल समारोहों में हिस्सा लेने के लिए उसे विभिन्न शहरों में ले जाता था और होटल के कमरे में उससे बलात्कार करता था।’ लड़की ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने पिछले दो सालों में 7-8 बार उससे बलात्कार किया। अंतिम बार उसने बरान में 17 दिसंबर को होटल के एक कमरे में उससे बलात्कार किया। मीणा के अनुसार लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। अब्दुल पर भादस, पोस्को और एससी-एसटी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

कोटा (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने नोटबंदी के कदम की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार देश की प्रगति और विकास के लिए काम करना जारी रखेगी। जसोदाबेन ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का केंद्र सरकार का फैसला देश में भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। यह कदम विदेशों में पड़े कालाधन को वापस लाएगा। वह बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शरीक होने यहां राजस्थान आई थी। मोदी नीत सरकार के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने को कहे जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार के अब तक के कामकाज की सरहाना की और आशा जताई कि यह राष्ट्र की प्रगति और विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी।

 

जयपुर: देशभर में अघोषित आय के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे आयकर विभाग को राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग की टीम ने एक अरबन कोपरेटिव बैंक में छापा मारकर वहां से 156.57 करोड़ की अवैध रकम को बरामद किया है। खास बात ये है कि इसमें से 138 करोड़ रुपये नई करेंसी के रूप में मिले हैं जिसमें से ज्यादातर 2 हजार के नए नोट भी हैं। नोटबंदी के बाद इसे अभी तक देशभर में आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने जयपुर स्थित विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित अरबन कोपरेटिव बैंक में सोमवार सुबह छापा मारा। इस दौरान टीम को बैंक से 156.56 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी बरामद हुई। जिसमें से 138 करोड़ रुपये नए नोटों के रूप में हैं, जिनमें ज्यादातर दो हजार के नए नोट हैं। विभाग की छापामारी से बैंक में हड़कंप मच गया। बता दें कि विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी जयपुर, अजमेर और मुंबई में कई एजुकेशन इंस्टीट्यूट संचालित करती है। इसके अलावा जयपुर में वह अरबन कोपरेटिव बैंक का संचालन भी करती है। आयकर विभाग की टीम ने जयपुर स्थित इसी बैंक में छापामारी कर बड़ी रकम बरामद की है। इसके अलावा विभाग की टीम सोसायटी के अन्य कार्यालयों पर भी छापामारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने चार दिन पहले चेन्नई स्थित खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारकर 93 करोड़ रुपये की रकम बरामद की थी, इसमें से काफी मात्रा नए नोटों की थी।

नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उदयपुर स्थित एक फैक्ट्री से 3,000 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की है और इस सिलसिले में बॉलीवुड के निर्माता सुभाष दुधानी को गिरफ्तार किया है। डीआरआई अधिकारियों ने 28 अक्तूबर को उदयपुर स्थित मरूधर ड्रिंक्स कंपनी के परिसर में छापा मारा और पाया कि एक कमरे में प्रतिबंधित मैन्ड्रेक्स गोलियां कार्टनों में रखी थीं। सीबीईसी के अध्यक्ष नजीब शाह ने बताया ‘गोलियों की कुल संख्या दो करोड़ से अधिक है और वजन करीब 23.5 मीट्रिक टन है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गोलियों की कीमत लगभग 3000 करोड़ रूपये से अधिक है। इसे केंद्रीय आबकारी एवं सीमाशुल्क बोर्ड की जांच शाखा डीआरआई द्वारा अब तक की गई नशीली दवाओं की सबसे बड़ी जब्ती बताया गया है। शाह ने बताया ‘हमने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है और इस ड्रग सिंडिकेट में लिप्त अन्य लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।’ उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता सुभाष दुधानी का कारोबार एवं संपत्ति मुंबई में भी है। उन्होंने बताया कि डीआरआई मुंबई को मास्टरमाइंड के बारे में सूचना मिली और सीमा सुरक्षा बल की मदद से उसका उदयपुर में पता चला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद प्रतिबंधित नशीली दवा को मैन्ड्रेक्स, एम पिल्स, बटन या स्मार्टीज के नाम से जाना जाता है और अक्सर भांग के साथ इसका सेवन किया जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख