ताज़ा खबरें
सेना ने पाक में आतंकियों और उनके ढांचे को किया तबाह: डीजीएमओ
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस

बीकानेर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियां शुरू करने का आह्वान किया है और आशंका जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई सैन्य कार्रवाई का श्रेय लेते हुए इसे भुनाने की कोशिश में कुछ राज्यों में समय से पहले चुनाव कराने की घोषणा कर कर सकते हैं। कामत ने कल यहां कांग्रेस सेवादल के राज्यस्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात में कुछ राज्यों में समय से पहले चुनाव करवाने की चर्चा है। आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है, लिहाजा सतर्क रहते हुए हर समय चुनावों के लिये तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘पठानकोट और उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये जवाब देना था लेकिन इसका श्रेय लेने की आवश्यकता नहीं थी। वहां हमारे जवान ‘शहीद’ हुए लेकिन भाजपा उत्तर प्रदेश में सैन्य कार्रवाई की सफलता के पोस्टर लगा रही है।’ कामत ने कहा कि मोदी सरकार इसका दुष्प्रचार कर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। सैन्य कार्रवाई हमारे कार्यकाल में भी हुई थी लेकिन हमने इसका श्रेय लेने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लोगों में दरार पैदा करने की कोशिशें की जा रही है। इसका खमियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा।

उदयपुर: गुजरात पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने उदयपुर के प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है कि किसी ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस जांच अधिकारी जगदीश सैन ने बताया कि पटेल ने आरोपी के मोबाइल नंबर और उस नंबर से मिली धमकी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार पाटीदार नेता को कॉल व मेसेज से उनके परिजन के अपहरण करने की धमकी मिली है। इस मामले पर हार्दिक ने कहा कि गुजरात पाटीदार आंदोलन से उन्हें हटाने के लिए किसी की साजिश हो सकती है। फोन करने वाले ने परिजन के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। हार्दिक ने संदेह जताया है कि किसी राजनीतिक आदमी के इशारों पर यह किया गया होगा। प्रतापनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पटेल न्यायालय के आदेश के बाद में उदयपुर में गत 19 जुलाई से रह रहे हैं।

उदयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को कहा कि पीओके में भारतीय सेना द्वारा किए गए लक्षित हमलों के बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना है। पुत्री प्रतिभा आडवाणी के साथ एक विवाह समारोह में आए आडवाणी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इसपर सभी नेता काफी कुछ बोल चुके हैं। मुझे कुछ नहीं कहना। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद उदयपुर आया हूं यहां आकर अच्छा लग रहा है। हवाईअड्डे पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने आडवाणी का स्वागत किया।

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से अपराधियों के हौसले बुलन्द है। उससे साफ साबित हो गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपराध को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल रही है। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार के इस रवैये के कारण ही प्रदेश में दलितों, महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराध बढ़ते जा रहे है। उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री द्वारा कुख्यात अपराधी के फरार होने से प्रदेश में शांति स्थापित होने संबंधी बयान देने की कड़े शब्दों में निंदा की है। पायलट ने आज बयान जारी कर कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में फरार अपराधियों को पकड़ नहीं पाना प्रदेश की भाजपा सरकार की नजरों में अपराध पर नियंत्रण की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री ऐसे बयान देना बंद कर समयबद्घ तरीके से अपराध नियंत्रण की घोषणा करें ताकि हताश व निराश प्रदेश की जनता को अपराधों के कारण व्याप्त हुए भय से मुक्ति दिलायी जा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख