ताज़ा खबरें
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, गोलीबारी
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

जयपुर: जयपुर आयुक्तालय के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में कपड़े की दुकान के चेंजिंग रूम में छुपा हुआ कैमरा पाए जाने पर पुलिस ने दुकान में काम करने वाले तीन सेल्समेन को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच अधिकारी राकेश शर्मा ने एक युवती की ओर से दर्ज करवायी गई शिकायत के हवाले से बताया कि एक दुकान में बुधवार रात कपड़े खरीदने के दौरान युवती कपड़ों की फिटिंग जांचने के लिए चेंजिंग रूम में गई। लेकिन वहां उसे छुपा हुआ कैमरा दिखाई दिया तो उसने दुकान की संचालिका जेनी कृष्णानी को शिकायत की और रिकॉर्डिंग को हटाने का आग्रह किया, लेकिन उसने रिकार्डिंग नहीं हटाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान के सैल्समेन रोहित, रवि और आदर्श श्रीवास्तव को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

मेवाड़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में स्थित एक मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के नौ विद्यार्थियों और एक हॉस्टल वार्डन को पिछले सप्ताह टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-वेस्ट इंडीज के बीच मैच को लेकर छात्रावास के मेस में हुए झगड़े के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मेवाड़ विश्वविद्यालय के मीडिया अधिकारी हरीश गुरनानी ने आज (गुरुवार) यहां बताया कि संस्थान ने इन नौ छात्रों को निलंबित कर दिया है। ये छात्र सोमवार को जमानत पर रिहा किए गए। इनके साथ ही उन सात छात्रों को भी रिहा कर दिया गया जिन्हें 31 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। गुरनानी ने बताया ‘16 छात्रों को 25 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। आरोपी छात्रों ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट मैच के बाद छात्रावास में उत्पात मचाया और आपस में हुए झगड़े में एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने घटना के संबंध में नौ विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया।’

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागाये जाने को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि 28 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सदन में अपना बहुमत साबित करने का समय दिया गया था। इससे पूर्व ही केंद्र सरकार द्वारा अनैतिक कदम उठा कर सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब से केंद्र में काबिज हुई है तभी से कांग्रेस शासित राज्यों में अस्थिरता पैदा करने के लिये प्रयासरत है । अरूणाचल प्रदेश में जिस प्राकर से चुनी हुई कांग्रेस की सरकार को अवैधानिक प्रक्रिया अपना कर हटाया गया उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी संवैधानिक व लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ जाकर राष्ट्रपति शासन लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को बहुमत लोकतंत्र की रक्षा के लिये दिया था ना कि संवैधानिक मूल्यों की हत्या के लिए।

उदयपुर: अपनी पत्नी की कथित हत्या के आरोप में उदयपुर जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने आज (शुक्रवार) सुबह आत्महत्या कर ली। सूरजपोल थाना पुलिस के अनुसार लाल सिंह (30) ने अपनी बैरक में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को उदयपुर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया। न्यायिक मजिस्टेट्र की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की देखरेख में मृतक विचाराधीन कैदी का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक लालसिंह मावली थाना क्षेत्र के भीमलखेडा गांव का निवासी था और अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में था। मामले की सुनवाई चल रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख