ताज़ा खबरें
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, गोलीबारी
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

जयपुर: उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी के 27 विधायकों ने जयपुर में गुरुवार को होली का त्यौहार मनाया। उत्तराखंड के रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान ने बताया कि ‘हम लोगों ने आज जयपुर में होली का त्योहार मनाया और जयपुर के दर्शनीय स्थलों को देखने जा रहे हैं। कल हम लोग अजमेर के पुष्कर तीर्थ स्थल जाएंगे।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी उतराखंड में सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी और वहां चल रहा राजनीति सकंट खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व रणनीति तय कर रहा है। उत्तराखंड से जयपुर पहुंचे 27 विधायक जयपुर-अजमेर रोड पर एक होटल में रुके हुए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के आठ बागी विधायक दो दिन पूर्व जयपुर में एक निजी फार्म हाउस में थे और वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

कोटा: राजस्थान में कोटा के चैनपुरा गांव में मंगलवार शाम एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। राहत अभियान तेज गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि देर शाम तक कारखाने से पांच शवों को बरामद किया गया और सात घायलों को यहां अस्पताल में भर्ती किया गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पटाखा कारखाना गैर कानूनी रूप से चल रहा था और इस तरह की पहले भी तीन घटनाएं हो चुकी हैं। कोटा के जिला कलैक्टर और पुलिस अधीक्षक राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं। कोटा नगर निगम की ओर से छह दमकल वाहन आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

पोखरण: राजस्थान के रेगिस्तान में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना की शक्ति का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जहां 180 से अधिक विमानों और हवाई योद्धाओं ने श्रोताओं को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई महानुभव इसके साक्षी बने। सुखोई, मिराज, मिग और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों की लोमहर्षक ध्वनि से आसमान गूंज उठा। यह स्थान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में 1998 में परमाणु परीक्षणों की श्रृंखला का गवाह बना था। वायु सेना के शक्ति प्रदर्शन के इतिहास में पहली बार आकाश मिसाइल का प्रक्षेपण भी किया गया। ‘एक्सरसाइज आयरन फीस्ट’ में 180 से अधिक लड़ाकू विमान, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर भाग ले रहे हैं जिसमें वायु सेना की अभियान संबंधी क्षमताओं को दर्शाने वाली छह अलग-अलग थीम शामिल हैं। स्वदेश निर्मित हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस इस अभ्यास में आकर्षण का केंद्र है जहां भारत आकाश, भूमि या समुद्र, कहीं से भी चुनौतियों से निपटने की आधुनिक क्षमताओं को दर्शाने के लिए अपना निशाना साधने की क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है।

नागौर (राजस्थान): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज (रविवार) ड्रेस कोड में बड़े बदलाव का फैसला लेते हुए कहा कि अब स्वयंसेवक खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट पहनेंगे। रविवार को नागौर में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय बैठक में सर सहकार्यवाह भैयाजी जोशी ने इस बदलाव का ऐलान किया। प्रेस कांफ्रेंस में भैयाजी जोशी ने कहा, 'हम वक्त के साथ बदलते रहेंगे। खाकी हाफ पैंट के बदले स्वयंसेवक फुल भूरे रंग की पैंट पहनेंगे। लंबे वक्त के बाद ड्रेस में यह बदलाव हुआ है। जेएनयू विवाद पर जोशी ने कहा, 'जेएनयू की घटना देश के लिए चिंता का विषय है। विश्वविद्यालय परिसर में संसद पर हमला करने वाले शख्स के समर्थन में नारेबाजी को हम क्या मानें? देश को टुकड़ने करने का नारा लगाने वाले समूह के नेतृत्व करने वालों को क्या कहेंगे?' संघ नेता ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। सोचना ये चाहिए इस प्रकार के वातावरण को पनपने किसने दिया, पोषण किसने किया? ये राजनीति का विषय नहीं है। राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा, 'संघ में गणवेश (ड्रेस) के बदलाव को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख