ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने चुनाव से पहले पंजाब में आतंकी हमले की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की है। इसको लेकर राज्य की पुलिस से संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तेज करने और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकी गतिविधि की आशंका को लेकर राज्य की पुलिस को पहले ही कई सुरक्षा परामर्श दिए जा चुके हैं। स्थिति पर कड़ी निगरानी की जा रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी स्टेट पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ इस संबंध में को-ऑर्डिनेट कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने राज्य की खुफिया एजेंसी के अफसरों के साथ बैठक कर आतंकी गतिविधियों के बारे में चेताया है। हमने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस समय कश्मीर के मुकाबले पंजाब की स्थिति ज्यादा नाजुक है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले बॉर्डर के एरिया में ड्रोन गतिविधियों को देखा गया, जहां भारतीय क्षेत्र में विस्फोटक और हथियार गिराए गए थे। संभावना जताई जा रही है कि इनका इस्तेमाल राज्य राज्य में कानून-व्यवस्था को अस्थिर पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को विस्फोट हुआ। इस धमाके में एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई, धमाके में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह धमाका लुधियाना कोर्ट के वॉशरूम में हुआ। इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची है।

अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए।

अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर यह धमाका उस वक्त हुआ जब जिला अदालतों में कामकाज चल रहा था। पुलिस ने इलाके की घेरेबंदी कर दी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना आ रही है। ख़बर है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बुधवार को सख्त आदेश जारी किया है। सरकार ने कहा कि अब सरकारी कर्मचारियों को बिना टीकाकरण प्रमाण पत्र के वेतन नहीं दिया जाएगा। पंजाब में 35 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने तय तारीख निकल जाने के बावजूद अभी तक कोविड की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। इस तरह के लोगों को ही खास तौर से कवर करने के लिए सरकार की ओर से जोर शोर से शुरू की गई घर-घर दस्तक मुहिम ठप पड़ गई है। इससे दूसरी डोज के लिए आगे न आने वाले लोगों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। इससे सरकार के साथ-साथ सेहत विभाग में हड़कंप है। 

आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में दो करोड़ छह लाख के करीब आबादी 18 साल के आयुवर्ग से ज्यादा की है, जो कोविड वैक्सीनेशन के योग्य है। स्टेट टीकाकरण अधिकारी डॉ. बलविंदर कौर के मुताबिक इसमें में से 81 फीसदी आबादी को सेहत विभाग ने कवर कर लिया गया है। 85 लाख से ज्यादा लोग कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगने के बाद पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं। करीब 35 लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी तय तारीख निकल गई है।

चंडीगढ़: पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति की तरफ से सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब में चार स्थानों पर शुरू किया गया रेल रोको आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। ठंड में किसान रात भर ट्रैक पर डटे रहे। किसानों ने जालंधर-अमृतसर सेक्शन, जालंधर कैंट-पठानकोट, अमृतसर-खेमकरण व फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली में रेल पटरी पर धरना लगाया हुआ है। रेल रोको आंदोलन के चलते 84 ट्रेनें रद्द हैं, 47 को डायवर्ट किया गया है। 25 ट्रेनें, जिन्हें जिस स्टेशन पर रद्द किया गया है, वहीं से अपने निर्धारित स्टेशनों को रवाना कर दी गई हैं। सरकार ने मंगलवार शाम पांच बजे किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है।

किसान संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक उनका पक्का धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठे एक किसान का कहना है कि हमने देवीदासपुरा ट्रैक जाम कर दिया है। हम चाहते हैं कि पंजाब सरकार और केंद्र हमारी मांगों को पूरा करें। हम यहां खराब मौसम में विरोध कर रहे हैं, उन्हें कुछ चिंता दिखानी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख