ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

नई दिल्ली: पंजाब में कथित बेअदबी की कोशिशों के बाद दो युवकों की लिंचिंग पर जहां सभी नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है। इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने दोषियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी से लटकाने की मांग की है। रविवार को मलेरकोटला में एक रैली को संबोधित करते हुए, सिद्धू ने कहा कि बेअदबी के मामलों ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है और इस मामलों में दोषी लोगों को सार्वजनिक फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि 'एक समुदाय के खिलाफ साजिश' और कट्टरपंथी ताकतें शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं।

सिद्धू का बयान ऐसे समय आया है, जब पंजाब के ज्यादातर नेता विधानसभा चुनाव से पहले इस मामले पर बहुत सावधानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अधिकांश प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने कथित बेअदबी के प्रयासों की कड़ी निंदा की है और एक साजिश की ओर इशारा किया है। लेकिन आरोपियों की मॉब लिंचिंग पर बोलने से बच रहे हैं।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कथित बेअदबी के प्रयासों की निंदा की है, लेकिन लिंचिंग पर चुप ही रहे। मुख्यमंत्री ने रविवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया, जहां पहली घटना हुई थी।

अमृतसर: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में हो रही बेअदबी की घटनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि इसके पीछे एजेंसियों का हाथ है। हालांकि चन्नी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह एजेंसियां देश की हैं या बाहर की। चन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आंधी चल रही है, जिससे घबराहट में आकर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए धार्मिक बेअदबी की जा रही है। हमें संयम से काम लेते हुए धार्मिक स्थलों की निगरानी रखनी चाहिए।

पट्टी में श्री गुरु तेग बहादुर जी स्टेट ला यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू करवाने तथा पांच करोड़ से बने डाइट सेंटर को लोकर्पित करने के मौके पर सीएम ने रैली को संबोधित किया। यहां से सीएम चन्नी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे। बता दें, यहां गत दिवस बेअदबी के मामले में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

नई दिल्ली: पंजाब में 24 घंटे की भीतर बेअदबी के मामले में पीट-पीटकर हत्या करने का दूसरा मामला सामने आया है। अब कपूरथला में बेअदबी के आरोप में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई थी। कपूरथला जिले के निजामपुर गांव के लोगों ने कथित तौर पर रविवार सुबह एक गुरुद्वारे से एक युवक को पकड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक को सुबह 4 बजे निशान साहिब (सिख ध्वज) की 'बेअदबी' करते देखा गया। हालांकि, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस युवक को अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन सिख समूहों ने दबाव डाला कि उससे उनके सामने ही पूछताछ की जाए। स्थानीय लोगों ने पुलिस से हाथापाई के बाद युवक की हत्या कर दी।

मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो में दिख रहा है कि शख्‍स को डंडों से पीटा जा रहा है। बाद में पुलिस उसे अस्‍पताल ले गई जहां उसे मृत घोष‍ित कर दिया गया। पंजाब के पुलिस प्रमुख ने ट्वीट किया, मैंने अमृतसर और कपूरथला की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को गंभीरता से लिया है।

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी के प्रयास के बाद एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पंजाब के शहर अमृतसर में प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में एक अज्ञात शख्स ने रेलिंग फांदकर स्वर्ण मंदिर के अंदर जाने की कोशिश की। यह वाकया उस वक्त हुआ, जब पाठ चल रहा था। उस शख्स ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को उठाने की कोशिश की। लेकिन एसजीपीसी के सेवादारों ने उसे स्वर्ण मंदिर के अंदर ही तुरंत धर दबोचा। पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का कहना है कि युवक ने बेअदबी का स्पष्ट तौर पर प्रयास किया। पूरी घटना कैमरे में भी कैद हुई। वहीं खबरों के मुताबिक, युवक के शव को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है। पंजाब के अमृतसर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर परमिंदर सिंह भंडल ने कहा कि शाम के वक्त प्रार्थना के दौरान व्यक्ति ने दीवार फांदी और पवित्र स्थान की ओर बढ़ने का प्रयास किया। उस वक्त संगत प्रार्थना में व्यस्त थी और लोग अपना सिर झुकाए बैठे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख