ताज़ा खबरें
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, गोलीबारी
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

चंडीगढ़: अमेरिकी रियलिटी शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में अपनी एंट्री से मशहूर हुए साढ़े सात फुट से भी अधिक लंबे जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूर्व पुलिसकर्मी दीप सिंह को पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार किया है। दीप सिंह के साथ दो साथियों को भी तरनतारन जिले से पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व कांस्टेबल के पास से आधा किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के अनुसार वह अपने वाहन पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगाकर घूमता था।

फेमस होने के बाद छोड़ दी थी पुलिस की नौकरी

दीप सिंह ने फेमस होने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। ये बीर खाला ग्रुप का हिस्सा थे। अमेरिका गॉट टैलेंट के सीज़न 14 में इनके ग्रुप ने जगह बनाई थी और कई खतरनाक प्रदर्शन किए थे। सात फीट और छह इंच की ऊंचाई के साथ, वह शो में सबसे लंबे व्यक्ति थे।

होशियारपुर: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर में 867 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का एलान किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम आजादी के बाद की सरकारों ने 75 वर्ष में पंजाब के लिए नहीं किया, वह आप की सरकार 5 वर्षों में करके दिखाएगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ''सीएम भगवंत मान 867 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आए हैं। किसी भी सरकार ने इतना बड़ा पैकेज होशियारपुर को नहीं दिया जितना यह सरकार दे रही है। इसके जरिए अस्पताल बनेंगे, मोहल्ला क्लीनिक बनेंगे, पानी के सप्लाई के प्रोजेक्ट बनेंगे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे, सड़कें बनेंगी, मैदान बनेंगे। होशियापुर के लिए शानदार पैकेज का एलान किया जा रहा है.''

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''इसमें सबसे बड़ी बात मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर है, पंजाब में फिलहाल 4 मेडिकल कॉलेज है। इनमें से एक अंग्रेज बनाकर गए थे। आजादी के 75 साल में तीन मेडिकल कॉलेज बने हैं। 1947 के बाद केवल तीन कॉलेज बने, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई। शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती है। पराली जलाना कोई राजनीतिक मामला नहीं है। इसे तुरंत जलाना बंद करना चाहिए। अदालत ने राजस्थान को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। खासकर त्योहार के दौरान इस पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण का प्रबंधन करना हर किसी का कर्तव्य है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की है।

अदालत ने पंजाब सरकार से कहा, ‘हम नहीं जानते कि आप यह कैसे करेंगे। प्रदूषण को रोकना आपका काम है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने राजस्थान और अन्य राज्यों को त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों से संबंधित मुद्दे पर अपने पहले के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश एसके कौल ने कहा, ‘मैंने पंजाब में सप्ताहांत में देखा कि सड़क के दोनों किनारे पराली जलाई जा रही थी।

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को गिरफ्तार कर लिया है। आप विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में जसवंत सिंह को 3-4 बार समन भेजा था। लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। सोमवार को ईडी ने गज्जण माजरा को उस हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। बाद में उनकी गिरफ्तारी की खबर आई। ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है। जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं।

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था। उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था। तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई। सीबीआई ने भी इस मामले में आप विधायक के ठिकाने पर छापेमारी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख