ताज़ा खबरें
सेना ने पाक में आतंकियों और उनके ढांचे को किया तबाह: डीजीएमओ
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस

होशियारपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नाव से होशियारपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने घर की छत पर फंसे एक परिवार को बचाया। भगवंत मान स्थिति का जायजा ले रहे थे, तभी उन्होंने एक डूबे हुए घर की छत पर बैठे परिवार को देखा। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को फंसे परिवार की ओर जाने के लिए कहा और उन्हें वहां से निकालकर नाव पर बैठाया।

पंजाब सरकार करेगी बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई

इसको लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, "पंजाब में फिर से बाढ़ आ गई है। मैंने होशियारपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात की। समय कठिन है, लेकिन हम सभी की मदद करेंगे। सरकार लोगों के नुकसान की भरपाई करेगी।"

पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर और रूपनगर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, सेना और सीमा सुरक्षा बल की कई टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है।

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा ने गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण वाले बिल को मंजूरी दे दी। सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक 2023 विधानसभा में पास हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पीटीसी चैनल को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। मैं पीटीसी को गुरबाणी चलाने से नहीं रोक रहा। मैं तो बस इतना कह रहा हूं कि बाकी चैनलों को भी गुरबाणी चलाने का अधिकार होना चाहिए।

गुरबाणी सबकी है, लेकिन 11 साल से एक ही चैनल चला रहाः मान

पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने सिख गुरुद्वारा (संशोधन) एक्ट 2023 पंजाब विधानसभा में पेश किया। इस विधेयक के तहत सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 के सेक्शन 125 में नया सेक्शन जोड़ने का प्रस्ताव पेश किया गया। इसके तहत कहा गया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक की ज़िम्मेदारी होगी कि गुरु की शिक्षा को बिना किसी रूकावट के सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुफ्त उपलब्ध कराए।

भगवंत मान ने कहा कि गुरबाणी सबकी है। लेकिन 11 साल से एक ही चैनल चला रहा है। 21 जुलाई को कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कब कह रहा हूं मेरे चैनल को दो?

नई दिल्ली: अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब, यानी स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रस्तावित विधेयक पर बढ़ती राजनीति के बीच गुरबाणी प्रसारण के लिए अब तक जिम्मेदार रहे समाचार नेटवर्क के प्रमुख ने पूरे राज्य मंत्रिमंडल को एक भी ऐसा बिल दिखाने की चुनौती दी है, जहां किसी दर्शक को गुरबानी को सब्सक्राइब करने के लिए कोई भुगतान करना पड़ा हो। उन्होंने देशभर में किसी भी ऐसे शख्स को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की, जो ऐसा बिल पेश कर सके कि गुरबानी को सब्सक्राइब करने के लिए उन्हें भुगतान करना पड़ा था।

पीटीसी नेटवर्क के प्रबंध निदेशक रवींद्र नारायण ने कहा, "गुरबानी पहले से ही मुफ्त है... सभी पीटीसी नेटवर्क चैनलों को भारत सरकार द्वारा फ्री.टू.एयर चैनलों के रूप में नामित किया गया है... कोई केबल ऑपरेटर, डीटीएच ऑपरेटर, कोई पैसा नहीं लेता है... यह यूट्यूब और फेसबुक पर भी मुफ्त में उपलब्ध है... तो कैसे वे गुरबानी को फ्री.टू.एयर बनाने का दावा कर रहे हैं?"

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार सोमवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लेने जा रही है। इसके तहत अमृतसर के हरमंदिर साहिब (स्‍वर्ण मंदिर) में होने वाली गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा और इसके प्रसारण के लिए टेंडर की जरूरत नहीं होगी। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि सरकार सिख गुरुद्वारा एक्‍ट 1925 में एक नया क्‍लॉज जोड़ने जा रही है।

भगवंत मान ने एक ट्वीट कर कहा, "वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से हम कल एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं। समाज की मांग के मुताबिक, हम सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में एक नया क्लॉज जोड़ रहे हैं कि हरमंदिर साहिब से गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा। टेंडर की जरूरत नहीं। सोमवार (कल) कैबिनेट में, 20 जून को विधानसभा में प्रस्ताव आएगा।"

भगवंत मान का मानना है कि गुरबाणी पर सभी का अधिकार है। ऐसे में इसके लिए कोई टेंडर नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सभी के लिए मुफ्त में उपलब्‍ध होनी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख