ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नलगोंडा (तेलंगाना): तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हिमंत बिस्‍वा सरमा के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केसीआर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी क्‍या ये भाजपा के संस्‍कार हैं। क्या ये हमारे देश की मर्यादा है। मेरा शर्म सिर से झुक रहा है। आंखों में पानी आ रहा है। केसीआर हिमंत बिस्‍वा सरमा के उस बयान की ओर इशारा कर रहे थे, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह सर्जिकल स्‍ट्राइक का सबूत मांगते हैं, लेकिन हमने तो कभी भी राहुल गांधी से उनके राजीव गांधी का पुत्र होने का सबूत नहीं मांगा।

केसीआर पिछले कुछ महीनों से केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर हमलावर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को पद से हटाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता पर कई टिप्पणियां की थीं।

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विकास के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है। राव ने कहा कि अगर एनडीए सरकार राज्य के विकास के लिए समर्थन देने में विफल रहती है, तो पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।

जनगांव जिले के यशवंतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह "दिल्ली किले" को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "आप हमें नेशनल प्रोजेक्ट नहीं देते हैं, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं देते हैं। अगर आप हमारा समर्थन नहीं करते हैं, तो कोई बात नहीं। हम आपको सत्ता से दूर भगाएंगे और एक ऐसी सरकार लाएंगे जो हमारी मदद करेगी।"

सीएम राव ने कहा कि राज्य सरकार तेलंगाना में एनडीए सरकार की ओर से प्रस्तावित बिजली सुधारों को लागू नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "अगर आवश्यक हो, अगर राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाने की आवश्यकता है, तो निश्चित रूप से हमें अपने राष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए।

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को यहां 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने शमशाबाद स्थित 'यज्ञशाला' में विधिवत पूजा-पाठ की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि संत रामानुजाचार्य की यह प्रतिमा भारत और विश्‍व में समानता का प्रतीक है। यह 'स्टैच्यू आफ इक्वलिटी' के रूप में हमें समानता का संदेश दे रही है। इसी संदेश को लेकर आज देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ भविष्य की नींव रख रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, विकास हो, सबका हो, बिना भेदभाव हो। सबको बिना भेदभाव के सामाजिक न्याय मिले। हमारी यही कोशिश है। जिन्हें सदियों तक प्रताड़ित किया गया, वो पूरी गरिमा के साथ विकास के भागीदार बनें, इसके लिए आज का बदलता हुआ भारत, एकजुट प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, भारत का स्वाधीनता संग्राम केवल अपनी सत्ता और अपने अधिकारों की लड़ाई भर नहीं था। इस लड़ाई में एक तरफ ‘औपनिवेशिक मानसिकता’ थी तो दूसरी ओर ‘जियो और जीने दो’ का विचार भी था।

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शनिवार को यहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के दौरान अनुपस्थित रहे। पीएम मोदी 11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' राष्ट्र को समर्पित करने और अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने शनिवार दोपहर यहां पहुंचे। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव उन वीआईपी लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की।

राव के आधिकारिक निवास ‘प्रगति भवन' के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है, क्योंकि वह ‘‘बुखार से पीड़ित हैं।'' हालांकि, मुख्यमंत्री शाम को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' को समर्पित करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख