ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

करीमनगर (तेलंगाना): तेलंगाना सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल में शुक्रवार को मिड-डे मील खाने के बाद 32 छात्र बीमार पड़ गए। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डॉ. ए रविंदर रेड्डी ने कहा कि निर्मल जिले के दिम्मादुरथी गांव में मंडल परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय के कुल 114 छात्रों ने भोजन किया था, जिनमें से 32 बीमार पड़ गए।

प्रधानाध्यापक निलंबित

बीमार हुए 32 छात्रों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। डीईओ ने बताया कि उनमें से 12 छात्र निगरानी में हैं और खतरे से बाहर हैं। डीईओ की रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर मुशर्रफ फारूकी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही भोजन की आपूर्ति करने वाली एजेंसी को दिया गया ठेका भी रद्द कर दिया गया है।

हैदराबाद: तेलंगाना में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए। हैदराबाद में भारी बारिश के चलते गलियों और सड़कों पर पानी भरा नजर आया। साथ ही निचले इलाकों में पानी भरने से कई इलाके तालाब में तब्‍दील हो गए। इस दौरान पानी में वाहन तैरते नजर आए। हालत ये थी कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के दौरान जान को जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव से गुजरना पड़ा। वहीं भारी बारिश के दौरान दो लोग नाले में बह गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

हैदराबाद में रात करीब साढ़े आठ बजे कई इलाकों में 10 से 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। सरूरनगर केलिंगोजीगुडा में सर्वाधिक 13 सेंटीमीटर बारिश हुई। लोगों ने सोशल मीडिया पर पिछले साल सितंबर अक्‍टूबर में आई बाढ़ को याद किया और एक साल में कुछ भी नहीं बदलने की शिकायत की। चिंतलकुंता में बाइक सवार एक व्‍यक्ति बह गया। रिपोर्ट में कहा गया कि व्‍यक्ति की पहचान जगदीश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह खुद को बचाने में कामयाब रहा।

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात के संसद भवन निर्माण के निरीक्षण दौरे पर सवाल उठाए। ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार संसद, संविधान का मूल ढांचा है। शक्तियों के विभाजन का सिद्धांत कहता है कि कार्य पालिका, न्याय पालिका और विधान मंडल की गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। प्रधानमंत्री उसी कार्य पालिका का हिस्सा हैं।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री अकेले जाकर संसद भवन के निर्माण का निरीक्षण करते हैं तो मैं इसे पूरी तरह से गलत मानता हूं। यह  स्पष्ट रूप से शक्तियों के विभाजन के सिद्धांत का उल्लंघन है। एआईएमआईएम प्रमुख ने सवाल उठाया कि लोकसभा के स्पीकर सदन के संरक्षक हैं, वह इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ क्यों नहीं थे? ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को नए संसद भवन का दौरा करने के लिए अकेले नहीं जाना चाहिए था।

हैदराबाद: तेलंगाना के एक मंत्री द्वारा 'एनकाउंटर' की चेतावनी देने के दो दिन बाद हैदराबाद में छह साल की बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी आज रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि जब वह ट्रेन के सामने कूदा उस समय भागने की कोशिश कर रहा था। तेलंगाना पुलिस प्रमुख ने ट्विटर पर इस व्यक्ति की तस्वीर शेयर कर खबर की पुष्टि की है। मंगलवार को तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा था कि आरोपी एनकाउंटर में मारा जाएगा। रेड्डी ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि हम रेपिस्ट और हत्यारे को पकड़ लेंगे। उसको पकड़कर एनकाउंट होगा।

पुलिस ने 30 साल के इस संदिग्ध पल्लकोंडा राजू की फोटो जारी करके 10 लाख इनाम की घोषणा की थी। आरोपी बच्ची का पड़ोसी था, जिसने कथित तौर पर रेप और हत्या की। लड़की रविवार को राजू के घर के अंदर मृत पाई गई थी और वह तभी से लापता था। लड़की 9 सितंबर को हैदराबाद के सिंगरेनी कॉलोनी स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। उसका शव अगले दिन पड़ोसी के घर में चादर में लिपटा मिला था। पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया और गला घोंटकर हत्या की गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख