ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी

नई दिल्ली: भारत गुरुवार को ब्रिक्स समूह (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) के वाणिज्य मंत्रियों की बैठक का आयोजन कर रहा है, जिसमें सदस्य राष्ट्र व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने की व्यवस्था तय करेंगे। इस बैठक की मेहमाननवाजी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। बैठक में ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्य मंत्री भाग लेंगे। नई दिल्ली में एक अधिकारी ने कहा कि 13 अक्टूबर को दिनभर चलने वाले विचार विमर्श में मंत्री लघु एवं मझोले उद्यम, सेवा व्यापार, व्यापार से जुड़े बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर), व्यापार प्रोत्साहन, गैर शुल्क उपायों के प्रस्ताव तथा मानकीकरण के मुद्दे शामिल रहेंगे। इस बैठक में 'ब्रिक्स' एकल खिड़की सहयोग के लिए एक निर्धारित मानक तय करेंगे। सेवाओं का व्यापार बढ़ाने के लिए विचार विमर्श इस दृष्टि से उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल में सेवाओं पर व्यापार सुविधा करार पर सहमति के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में एक अवधारणा पत्र जारी किया है। यह वस्तुओं की तरह के समझौते की तरह है। वस्तु व्यापार संबंधी समझौते पर डब्ल्यूटीओ में दस्तखत हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि विचार विमर्श पूरा होने के बाद एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया जाएगा।

न्यूयॉर्क: पत्रिका फोर्ब्स ने अमेरिका की सबसे धनी हस्तियों की जो सूची तैयार की है उसमें पांच भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं। इस सूची में कुल मिलाकर 400 हस्तियों को शामिल किया गया है। माइ्रकोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स लगातार 23वें साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं। फोर्ब्स की ‘अमेरिका में सबसे धनी हस्तियों की सूची-2016’ में शामिल हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थापक रमेश वाधवानी, आउटसोर्सिंग फर्म सिनटेल के सह संस्थापक भरत नीरज देसाई, विमानन क्षेत्र के राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं। वाधवानी को सूची में 222वें स्थान पर रखा गया है और उनकी संपत्ति तीन अरब डॉलर आंकी गई है। इसी तरह 2.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ देसाई 274वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर संपत्ति के साथ गंगवाल 321वें स्थान पर, 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ कपूरी 335वें स्थान पर तथा 1.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ श्रीराम को 361वें स्थान पर रखा गया है।

सोल: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की खबरों के बाद कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ने हालांकि दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप की खबर पर टिप्पणी से इनकार किया है जिसमें एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है। अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ सहयोग से लिया गया है। सैमसंग ने 2 सितंबर को गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद करने का फैसला किया था और बेची जा चुकी इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी।

नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली ब्याज मुक्त अग्रिम सुविधायें समाप्त कर दी गई हैं। सरकार ने ऐसी 7 सुविधाओं को बंद कर दिया है। साइकिल और गर्म कपड़े खरीदने के लिये अब बिना ब्याज की अग्रिम राशि उपलब्ध नहीं होगी। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत यह कदम उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि साइकिल खरीदने, त्योहारों में खर्च के लिये और प्राकृतिक आपदा के समय दिये जाने वाले ब्याज मुक्त अग्रिम की सुविधा को अब बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही स्थानांतरण पर वेतन का अग्रिम भुगतान, अवकाश वेतन का अग्रिम भुगतान, कानूनी मुकदमे के लिये अग्रिम और पत्राचार के जरिये हिन्दी प्रशिक्षण जैसे अग्रिम की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया गया है। हालांकि, सरकार ने कहा है कि इलाज के लिये ब्याज मुक्त अग्रिम देने, दिवंगत की परिवार को यात्रा भत्ता, एलटीसी, यात्रा भत्ता और स्थानांतरण को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के ब्याज मुक्त अग्रिमों की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। व्यय विभाग ने कहा है, ‘मोटर कार और मोटरसाइकिल, स्कूटर, मोपेड के लिये ब्याज के साथ दिया जाना वाला एडवांस भी समाप्त कर दिया गया है।’ सरकार ने कहा है कि उसके कर्मचारी पर्सनल कंप्यूटर खरीदने के लिये 50,000 रुपये तक की अग्रिम राशि लेने के पात्र होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख