ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने परिचालन के पहले ही महीने 1.6 करोड़ ग्राहक बनाए हैं। कंपनी का कहना है कि यह अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है, क्योंकि उसने यह उपलब्धि दुनिया की किसी भी अन्य दूरसंचार कंपनी या स्टार्टअप से ज्यादा तेजी से हासिल की है, चाहे वह फेसबुक हो, वाट्सऐप या स्पाइक हो। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 4जी सेवाओं का अपना परिचालन औपचारिक रूप से 5 सितंबर को शुरू किया था। भारत के इस बाजार में नई नई प्रवेशकर्ता इस कंपनी का कहना है कि उसने पहले 26 दिन में ही 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल किए हैं। कंपनी के बयान के अनुसार अंबानी ने नई कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है, 'हमें खुशी है कि लोग इस बात को समझ रहे हैं और हमारी सेवाओं का पूरा इस्तेमाल कर रहे है। जियो का मकसद डेटा की ताकत से हर भारतीय को सशक्त बनाना है।' गौरतलब है कि रिलायंस जियो फिलहाल 'वेलकम ऑफर' अवधि में चल रही है, जिसके तहत उसकी सारी सेवाएं इस दिसंबर तक बिलकुल नि:शुल्क हैं। कंपनी ने हाल ही में आईफोन के नए ग्राहकों के लिए अपने सारी सेवाएं एक साल यानी दिसंबर 2017 के आखिर तक नि:शुल्क देने की विशेष योजना की घोषणा की। कंपनी जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

नई दिल्ली: ई-वाणिज्य क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन.इन ने कहा है कि पांच दिन की त्योहारी सेल के दौरान पिछले साल की तुलना में उसकी बिक्री तीन गुना बढ़ी है. पांच दिन की त्योहारी सेल के दौरान उसने पांच करोड़ से अधिक ऑर्डरों की डिलीवरी की है। अमेजन.इन की त्योहारी सेल 1 से 5 अक्टूबर तक जारी रही। उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की त्योहारी सेल 2 अक्टूबर से शुरू हुई थी और यह गुरुवार को बंद हो रही है। अमेजन के कंट्री प्रबंधक अमित अग्रवाल ने कहा, "इस साल हमें बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है,यह पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है,हम पांच करोड़ ऑर्डरों की डिलीवरी कर चुके हैं,यह पिछले साल से तीन गुना अधिक है।" उन्होंने बताया कि इस दौरान नए ग्राहकों की संख्या में भी पांच गुना का इजाफा हुआ, जिनमें से 70 प्रतिशत दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से हैं।

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपने मोटोरोला ब्रांड के तहत दो नए फोन मोटो जेड और मोटो जेड प्ले लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बताया कि इन दोनों फोन के माध्यम से वह प्रीमियम श्रेणी (20,000 रुपये से ऊपर की कीमत) में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी। कंपनी ने मोटो जेड की कीमत 39,999 रुपये और मोटो जेड प्ले की कीमत 24,999 रुपये रखी है। इन दोनों फोन की बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 17 अक्टूबर से शुरू होगी। इन दोनों फोन के साथ कंपनी विभिन्न तरह के मॉड (फोन के साथ जोड़े जाने वाले अन्य उपकरण) उपलब्ध करा रही है जिनकी कीमत 5,999 रुपये से 19,999 रुपये के बीच है। यह मॉड फोन की बैटरी लाइफ, आवाज, कैमरा गुणवत्ता को बढ़ाने का काम करते हैं। कंपनी ने इन मॉड के विकास पर करीब 10 लाख डॉलर का निवेश किया है। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सह-अध्यक्ष (मोबाइल कारोबार समूह) अयमार डे लेंक्यूएसैंग ने पत्रकारों से कहा कि हम भारत में दूसरे स्थान पर नहीं रहना चाहते बल्कि हम स्मार्टफोन बाजार में पहले स्थान पर आना चाहते हैं।

बीजिंग: चीन ने लगभग 100 शहरों में दूरसंचार की 5वीं पीढ़ी यानी 5G टैक्नोलॉजी के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण शुरू किया है। हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट ने बर्नस्टेन रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर इस आशय की खबर प्रकाशित की है। चीन ग्राहकों की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है और वह सेल्यूलर फोन प्रणालियों में अगली पीढ़ी की दौड़ में आगे रहना चाहता है। चीन में 1.3 अरब फोन यूजर में से 30% 4G टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूरसंचार की 5G टैक्नोलॉजी मौजूदा 4G टैक्नोलॉजी की तुलना में 20 गुना तेज होगी और इसमें ‘डेटा लोस’ बहुत कम होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G टैक्नोलॉजी के परीक्षण के साथ अधिक उपयोक्ता व हाइस्पीड डेटा में सक्षम एंटीना प्रणाली का भी परीक्षण किया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख