ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया। शनिवार आधी रात से पेट्रोल 1.06 रुपये और डीजल में 2.94 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। तेल की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 62.19 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो अब तक 61.13 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह से डीजल भी अब 50.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जिसके लिए अभी तक आप 48.01 रुपये चुकाते थे। इससे पहले तेल की कीमतों में बदलाव 15 अप्रैल को हुआ था, तब पेट्रोल 0.74 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था और डीजल की कीमतों में भी 1.30 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी। जबकि मार्च में डीजल की कीमतें बढ़ी थीं। सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम हर महीने 1 और 15 तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। यह समीक्षा कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट से प्रभावित होती है। शुक्रवार को ही दुनियाभर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।

मुंबई: मुश्किलों में घिरे शराब उद्यमी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स के ब्रैंड और ट्रेडमार्क’ की नीलामी खाली गई और इनके लिए एक भी खरीदार नहीं आया। कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने अपने बकाये की वसूली के सिलसिले में इसकी गिरवी रखी गई इन संपत्तियों को बोली पर चढ़ाया था और बोली 366.70 करोड़ रुपये से शुरू होनी थी। माल्या से कर्ज की वसूली के मामले में एसबीआई के नेतृत्व में 17 बैंकों के समूह को दूसरी बार इस तरह की विफलता हाथ लगी है। इससे पहले इस बंद हो चुकी एयरलाइन्स के मुख्यालय किंगफिशर हाउस की नीलामी में भी कोई बोली नहीं मिली थी।

नई दिल्ली: वैश्विक तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में तेजी का दौर तीसरे दिन भी जारी रहा। जहां आज  (शुक्रवार) इसके भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 30,000 रुपये मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 30250 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। जो इसका लगभग दो साल का उच्चतम स्तर है। मौजूदा शादी विवाह सीजन के मद्देनजर में आभूषण निर्माताओं की लगातार मांग से भी कीमतों में उछाल आया। इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढने से चांदी के भाव 600 रुपये की तेजी के साथ 41,600 रुपये प्रति किलो हो गये। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में डॉलर के 10 माह के निचले स्तर पर आने के बीच सोना फरवरी के बाद सबसे बडी साप्ताहिक मजबूती और अग्रसर है। सिंगापुर में सोने के भाव 1266,26 डॉलर से बढ कर 1274,24 डॉलर प्रति औंस हो गये। चांदी के भाव 1.7% चढ़कर 17,84 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे जो जनवरी 2015 के बाद का उच्चस्तर पर है। दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्यता के भाव 350 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,250 रुपये और 30,100 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। इससे पहले यह स्तर मई 2014 को देखा गया था।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि पनामा पेपर्स में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन सभी को नोटिस भेजा गया है और कानून के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान किरिट सोमैया के पूरक प्रश्न के उत्तर में जेटली ने कहा कि जिन जिन लोगों के नाम कर चोरी और इससे संबंधित अन्य मामले में सामने आए हैं, उन्हें नोटिस दिया जा रहा और कार्रवाई की जा रही है। सोमैया ने पनामा पेपर्स, महाराष्ट्र से जुड़े मामले और समाचारपत्रों में आए कुछ अन्य मामलों को उठाया था। जेटली ने कहा कि आयकर अधिनियम में यह प्रावधान किया गया है कि इस बारे में की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा तब तक सार्वजनिक नहीं किया जा सकता जब तक कि अदालत में मामला दर्ज नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि पनामा पेपर्स में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन सभी को नोटिस भेजा गया है और कानून के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है। प्रश्नकाल के दौरान ही भर्तृहरि माहताब ने सवाल किया कि सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख