ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

गाजा: हमास-इजरायल युद्ध विराम समझौते के तहत तीन इजरायली बंदियों की रिहाई के बाद इजरायल ने 90 फिलिस्तीनियों को कैद से रिहा कर दिया है। सभी 90 बंदी रेड क्रॉस की निगरानी में फिलीस्तीन लौट आए हैं। घर वापस लौटने पर उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका आंसुओं और खुशी से स्वागत किया। इससे सात घंटे पहले, गाजा में 20 से 30 वर्ष की आयु वाली तीन इजरायली बंदी महिलाओं को रिहा किया गया था।

स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 1 बजे (23:00 जीएमटी), 90 फिलिस्तीनी कैदियों को लेकर रेड क्रॉस की बसें कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्लाह पहुंचीं, जहां हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। इस पल की खुशी में इजरायली बलों की वो चेतावनी कहीं गुम हो गई कि जश्न मनाने की अनुमति नहीं होगी। रिहा किए गए फिलिस्तीनियों में 69 महिलाएं और 21 किशोर लड़के शामिल थे, जिनमें से कुछ की उम्र 12 साल थी है जो कब्जे वाले वेस्ट बैंक और यरुशलम से थे।

वाशिंगटन: अब से कुछ ही देर पहले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले चुके हैं और इसी के साथ 46वें प्रेसिडेंड बाइडेन की व्हाइट हाउस से विदाई हो गई। दुनिया भर की नजर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर रहीं।

ट्रंप आज अपने पसंदीदा साजो-सामान से सजे 'व्हाइट हाउस' में सोएंगे

दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यस्थल पर कुछ कर्मचारी इस सत्ता परिवर्तन के दौरान अपनी एक अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। हर चार से आठ साल में, कुछ ही घंटों के दौरान, व्हाइट हाउस के कुछ दर्जन कर्मचारी निवर्तमान प्रथम परिवार के सामान को बाहर निकालकर नए प्रथम परिवार के सामान को अंदर ले जाते हैं।

20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपने सामान और व्यक्तिगत स्मृति चिन्हों से भरे व्हाइट हाउस में पहुंचे, जहां सब कुछ उनकी पसंद का है जैसे तस्वीरों से लेकर रसोई में उनके पसंदीदा फूड आउट्म्स तक। रात में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपने कपड़ों से लेकर अपने पसंदीदा टूथपेस्ट तक हर चीज़ से भरे व्हाइट हाउस में सोएंगे।

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने चाय के लिए व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया था।

मैं हर वक्त अमेरिका फर्स्ट की नीति पर करुंगा काम: ट्रंप

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- आप सबका बहुत शुक्रिया। सभी का बहुत शुक्रिया। उपराष्ट्रपति, सभी पूर्व राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस। अमेरिका का स्वर्णिम काल अभी से शुरू होता है। ट्रंप ने आगे कहा, इस दिन के बाद से हमारा देश उभरेगा और पूरी दुनिया में चमकेगा। यह हर देश के लिए जलन का कारण बनेगा। ट्रंप प्रशासन के हर दिन मैं हर वक्त अमेरिका फर्स्ट की नीति पर काम करुंगा। हमारी स्वयतत्ता जारी रहेगी। न्याय का तराजू संतुलित रहेगा।

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की आज सोमवार (20 जनवरी, 2025) को शपथ लेने वाले हैं। उससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनरल मार्क मिली, डॉ. एंथनी फौसी और 6 जनवरी की कांग्रेस समिति के सदस्यों के साथ-साथ गवाहों को माफी दी है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अन्यायपूर्ण या राजनीतिक रूप से प्रेरित मुकदमों का सामना नहीं करना चाहिए।

मैं क्षमा करने के अपने अधिकार का  कर रहा हूं प्रयोग: बाइडेन

उन्होंने कहा, "मैं जनरल मार्क ए. मिल्ली, डॉ. एंथनी एस. फौसी, कांग्रेस के सदस्यों और कर्मचारियों को क्षमा करने के लिए संविधान के तहत अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा हूं, जिन्होंने चयन समिति में काम किया था और यू.एस. कैपिटल और डी.सी. मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारियों ने चयन समिति के समक्ष गवाही दी थी। इस माफी को जारी करने को किसी शख्स की ओर से किसी गलत काम में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए, न ही स्वीकृति को किसी अपराध के लिए अपराध स्वीकार करने के रूप में गलत समझा जाना चाहिए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख