ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

गाजा: पिछले करीब 15 महीने की जंग के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के तहत सोमवार सुबह से हजारों गाजावासियों ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया। हमास ने इस वापसी को फिलिस्तीनियों की 'एक जीत' बताया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के सहयोगी, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने कहा कि यह “उन सभी लोगों के लिए एक जवाब है जो हमारे लोगों को विस्थापित करने का सपना देखते हैं।”

सोमवार की सुबह, फिलिस्तीनी अपने सामान को बोरियों और प्लास्टिक की थैलियों में पकड़े हुए नेत्जारिम कॉरिडोर के माध्यम से पैदल ही उत्तर की ओर बढ़ने लगे।

रिपोर्ट के मुताबिक एक बयान में, हमास के सहयोगी, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने कहा कि जिन क्षेत्रों से फिलिस्तीनियों को जबरन विस्थापित किया गया था, वहां वापस लौटना उनकी अपनी भूमि से उनके जुड़ाव को दर्शाता है। एक बार फिर 'लोगों को विस्थापित करने और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को तोड़ने का मकसद हासिल करने में इजरायल नाकाम रहा।"

वाशिंगटन: फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एफबीआई की तरफ से मिली सूचना के आधार पर की गई। 46 वर्षीय एटकिंस ने सोशल मीडिया पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाया था।

द सन यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक शैनन एटकिंस के फेसबुक अपडेट में ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था, "अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है।" पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी। शुक्रवार रात को उसे फ्लोरिडा के पाम बीच के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोकीन के तीन बैग भी मिले। यह मामला खास तौर पर एफबीआई और सीक्रेट सर्विस के लिए संवेदनशील है, क्योंकि पिछले साल भी डोनाल्ड ट्रंप को मारने की दो बार नाकाम कोशिश की जा चुकी है। इसके चलते एफबीआई और सीक्रेट सर्विस ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।

बोगोटा: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक्शन शुरू कर दिया है। ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे कोलंबियाई नागरिकों को दो विमानों में भरकर कोलंबिया भेज दिया, लेकिन कोलंबिया ने इन विमानों को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए कई सेंक्शन लगा दिए। कोलंबिया ने ट्रंप को आंख दिखाते हुए अमेरिका के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का एलान कर दिया।

नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे: ट्रंप

कोलंबिया द्वारा विमानों की लैंडिंग की इजाजत नहीं दिए जाने से नाराज ट्रंप ने कोलंबियाई अधिकारियों के वीजा को रद्द करने और तत्काल ट्रैवन बैन लगाने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोलंबिया के सत्ताधारी दल के सभी सदस्यों और समर्थकों पर भी वीजा प्रतिबंध लगा दिया। इस कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम कोलंबिया की सरकार के द्वारा नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ को अगले हफ्ते से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा।

वाशिंगटन: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तालिबान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उसके शीर्ष नेताओं पर 'बहुत बड़ा इनाम' रखा जा सकता है। उन्होंने रविवार को अपने एक ट्वीट में यह बात कही। रुबियो ने एक्स पर लिखा, "अभी-अभी सुनने में आया है कि तालिबान ने जितना बताया जाता है उससे कहीं ज्यादा अमेरिकियों को बंधक बनाया हुआ है। अगर यह सच है, तो हमें तुरंत उनके शीर्ष नेताओं पर बहुत बड़ा इनाम रखना होगा, शायद बिन लादेन पर रखे गए इनाम से भी बड़ा।"

अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी धमकी

विदेश मंत्री की पोस्ट में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है और न ही तालिबान द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकियों की संख्या बताई गई। काबुल में अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि अफगानिस्तान में बंद दो अमेरिकी नागरिकों के बदले में अमेरिका में एक अफगान नागरिक की रिहाई हुई है, जिसे अमेरिकी अदालत ने ड्रग्स की तस्करी और उग्रवाद के आरोप में दोषी ठहराया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख