ताज़ा खबरें
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

यरुशलम: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है और इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है। नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने समझौते की घोषणा की थी. जो गाजा में 15 महीने से बनी हुई युद्ध की विनाशकारी स्थिति को थामेगा और बड़ी संख्या में बंधकों के रिहा होने का रास्ता साफ करेगा। इस संघर्ष ने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर दिया है और दुनियाभर में इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं। समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनी सड़कों पर उतरे और उन्होंने खुशी मनाई।

मध्य गाजा के दीर अल बलाह में महमूद वादी ने कहा, ‘‘इस समय हम जो महसूस कर रहे हैं, कोई नहीं कर सकता। इसे बयां नहीं किया जा सकता।’’

हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था।

वाशिंगटन: अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च अब बंद हो चुका है। कंपनी के फाउंडर नेट एंडरसन ने इसी घोषणा की है। ये वहीं हिंडनबर्ग रिसर्च है, जिसने अडानी समूह के खिलाफ जनवरी 2023 में रिसर्च रिपोर्ट जारी किया था जिसके बाद अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली थी।

हिंडनबर्ग रिसर्च के मुखिया ने क्यों लिया ये फैसला?

नेट एंडरसन ने अपने बयान में कहा, मैंने पिछले साल के अंत से परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ साझा किया था कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है। एंडरसन ने कहा, इंवेस्टिगेटिव आईडिया की अपनी पाइपलाइन को पूरा करने के बाद कंपनी को बंद करने का विचार था। हिंडनबर्ग रिसर्च ने हाल ही में पोंजी स्कीमों से जुड़े अपनी अंतिम प्रोजेक्ट्स को पूरा किया था जिसके साथ उसकी गतिविधि पर विराम लग गया है।

अमेरिका के हिंडेनबर्ग रिसर्च एलएलसी ने जनवरी 2023 में अडानी समूह के स्टॉक में शार्ट सेलिंग करते में दावा किया था अडानी समूह के स्टॉक्स अपनी उचित वैल्यूएशन से 85 फीसदी महंगा है।

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मिडिल ईस्ट में बंधकों की रिहाई पर डील हो गई है और वे जल्द रिहा होंगे। इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर आधिकारिक एलान का इंतज़ार है।

सूत्रों के मुताबिक़ हमास बंधकों की रिहाई करेगा। गाज़ा से इज़रायल चरणबद्ध तरीक़े से सैनिकों की वापसी करेगा। हमास सबसे पहले महिला और 19 साल से कम युवाओं को रिहा करेगा। गाज़ा डील का पहला चरण 42 दिनों का होगा, जिसमें लगभग 34 बंधकों की रिहाई हमास करेगा।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, "ये एपिक युद्ध विराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सका, क्योंकि इसने पूरी दुनिया को संकेत दिया कि मेरा प्रशासन शांति की तलाश करेगा और सभी अमेरिकियों और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सौदे पर बातचीत करेगा। मैं रोमांचित हूं कि अमेरिकी और इजरायली बंधक अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ फिर से जुड़ने के लिए घर लौटेंगे।"

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को महाभियोग के बाद बुधवार (15 जनवरी) को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। यह देश के इतिहास में पहली बार है जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति को हिरासत में लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी दक्षिण कोरिया के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना है। इसका देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति यूं सूक येओल पर विभिन्न आरोप लगाए गए थे, जिनमें भ्रष्टाचार, सत्ता का गलत इस्तेमाल समेत अन्य अनियमितताएं शामिल थीं। संसद में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने राष्ट्रपति को हिरासत में लेने का फैसला लिया। इस कदम ने देश में राजनीतिक हलचल मचा दी है।

महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यूं सूक येओल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश की, जिसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख