ताज़ा खबरें
जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

लॉस एंजिल्स: लॉस एंजिल्स में लगी विनाशकारी जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 11 हो गई है। आग ने लॉस एंजिल्स शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 25-मील (40 किमी) क्षेत्र में 12,000 से अधिक घरों और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। लगभग 150,000 निवासियों को घर छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। इस क्षेत्र में आठ महीने से अधिक समय से बारिश नहीं हुई है, जिससे नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है।

भयानक आग में अमेरिकी फिल्म जगत के कई हस्तियों के घर भी आ गए हैं क्योंकि लपटें हॉलिवुड हिल्स तक पहुंच गई हैं। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच फायर फाइटर आग बुझाने में लगे हुए हैं, हालांकि सप्ताह की शुरुआत में आग को भड़काने वाली तेज हवाएं अब थम गई हैं।

ईटन फायर को नियंत्रित करने में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने पैलिसेड्स फायर को नियंत्रित करना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण बना दिया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150 साल पूरे होने पर भारत में आयोजित हो रहे सेमिनार में बांग्लादेशी अधिकारी शामिल नहीं होगे। यूनुस सरकार में बांग्लादेश के अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध का हवाला देते भारत सरकार के इस न्योते को ठुकरा दिया।

मीडिया के मुताबिक, आईएमडी के 150 साल पूरे होने पर दिल्ली में एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। 14 जनवरी को दिल्ली के मंडपम में आयोजित होने वाले इस सेमिनार के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अविभाजित भारत का हिस्सा रहे पड़ोसी देशों को भी न्योता भेजा गया है। पाकिस्तान ने तो अपनी भागीदारी की पुष्टि भी कर दी है। हालांकि, बांग्लादेश ने इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया।

1 महीने पहले मिला आमंत्रण: बांग्लादेश

बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने एक महीने पहले आईएमडी से निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है।

लंदन: ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स इस सप्ताहांत चीन जा रही हैं, ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक और वित्तीय सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। ब्रिटेन की लेबर सरकार बीजिंग के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रही है।

अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है मकसद, उपप्रधानमंत्री से करेंगी मुलाकात

वित्त मंत्रालय ने बताया कि रीव्स की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के रिश्तों में स्थिरता लाना और ब्रिटेन की कमजोर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, चीन-यूके आर्थिक और वित्तीय संवाद को फिर से शुरू करना है, जो 2019 से कोविड-19 महामारी और बिगड़े रिश्तों के कारण स्थगित कर दी गई थी। यूके का मानना है कि यह संवाद व्यापार और निवेश में आने वाली बाधाओं को कम करने में मदद करेगा।

बता दें, वित्त मंत्री बीजिंग और शंघाई की यात्रा करेंगी। साथ ही वह चीनी उपप्रधानमंत्री हे लिफेंग से मुलाकात करेंगी। इस दौरान उम्मीद है कि यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद रोकने और हॉन्गकॉन्ग में नागरिक अधिकारों के उल्लंघन को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह फ्रांस दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी फ्रांस में 10-11 फरवरी को होने वाले एआई एक्शन सम्मेलन में शिरकत करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को 30वें राजदूतों के सम्मलेन के दौरान अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा कि 'फ्रांस 10-11 फरवरी को एआई एक्शन सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन में एआई को लेकर अंतरराष्ट्रीय विमर्श होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। यह एक अहम दौरा होगा क्योंकि हम हम सभी एआई ताकतों से इसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं।'

एआई सम्मेलन के दौरान इन मुद्दों पर होगा फोकस

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक विमर्श में एआई पर बात करना बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि 'एआई सम्मेलन में अमेरिका, चीन, भारत के साथ ही अरब देश भी शिरकत करेंगे और इन देशों का एआई तकनीक को विकसित करने और इसका नियमन करने में अहम भूमिका है।' मैक्रों ने कहा कि सम्मेलन में नवाचार, टैलेंट पर फोकस किया जाएगा और इससे फ्रांस और यूरोप को वैश्विक एआई परिदृश्य में केंद्र में रखा जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख