ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

लाहौर: पाकिस्तान ने हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के कारण रोकी गई लाहौर-दिल्ली ‘दोस्ती’ बस सेवा को बुधवार को बहाल कर दिया। पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक कर्नल (सेवानिवृत्त) खालिद ने बताया कि बीते 21 फरवरी को भारत के आग्रह पर इस बस सेवा को रोका गया था। भारत की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इसे आज बहाल किया गया। करीब 21 यात्रियों को लेकर यह बस दिल्ली के लिए रवाना हुई।उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय अधिकारियों के संपर्क में थे जिन्होंने कल हमें इस बस सेवा को बहाल करने के लिए कहा।’ जाट आंदोलन के कारण समझौता एक्सप्रेस की सेवा भी निलंबित कर दी गई थी। उसे भी कल बहाल कर दिया जाएगा। पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘भारत में आंदोलन खत्म हो गया है इसलिए ट्रेन सेवा को भी कल बहाल कर दिया जाएगा।’

लॉस वेगास: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदारी में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक और विवादित टिप्पणी करते हुए आज (बुधवार) कहा कि हत्या तक उनके समर्थकों को उनके उफान मारते अभियान से डिगा नहीं सकती। ट्रंप ने अपने समर्थकों पर विश्वास जताते हुए कहा, बेईमान प्रेस तक कहता है कि ट्रंप के लोग सबसे अनोखे हैं। रिपब्लिकन नेता ने नेवाडा के स्पार्क्‍स में अपने जोशीले समर्थकों से मुखातिब होते हुए कहा, किसी भी हालत में 68 फीसदी साथ नहीं छोड़ेंगे। मैं समझता हूं कि इसका मतलब कत्ल है। मैं समझता हूं कि इसका मतलब कुछ नहीं है। ट्रंप अपने भाषण में दिसंबर के राष्ट्रीय सर्वेक्षण का जिक्र कर रहे थे जिसके अनुसार उनके समर्थकों के तकरीबन 70 फीसद ने कहा था कि अगर वह निर्दलीय के रूप में भी चुनाव लड़ते हैं, तब भी वे उनकी हिमायत करेंगे।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली दुनिया की पहली संसद बन गई है। पाकिस्तानी संसद की सौर ऊर्जा परियोजना को चीन के एक उद्यम द्वारा 5.5 करोड़ डॉलर धन उपलब्ध कराया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक सादे समारोह में यहां स्थित संसद के सौर ऊर्जा चालित भवन का स्विच चालू किया। इस समारोह में पाकिस्तान में चीन के राजदूत भी मौजूद थे। शरीफ ने अपने संक्षित भाषण में कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद से यह पहली बार है कि संसद सौर ऊर्जा के जरिए बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनी है। निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में अन्य संस्थानों को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।’’ संसद को सौर ऊर्जा पर चलाने की यह परियोजना पिछले साल उस समय शुरू की गई जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग यहां आए और संसद को संबोधित किया।

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों के एक समूह ने अपनी चेतावनी वाली रिपोर्ट में कहा है पिछली एक सदी में समुद्र स्तर 14 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है और यह वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी के चलते हुआ है। समुद्र का जल स्तर इतनी तेजी से बढ़ा है, जितना पिछली 27 सदियों में नहीं बढ़ा। वैज्ञानिकों ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 1900 से 2000 तक वैश्विक समुद्री जल स्तर 14 सेमी या 5.5 इंच बढ़ा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ग्लोबल वार्मिंग न होती, तो यह वृद्धि 20वीं सदी की वृद्धि की आधी से भी कम होती। इस रिपोर्ट के प्रमुख लेखक और ‘रूटजर्स डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ एंड प्लेनेटेरी साइंसेज’ के असोसिएट प्रोफेसर रॉबर्ट कोप ने कहा, ‘‘पिछली तीन सदियों के संदर्भ में 20वीं सदी की वृद्धि अभूतपूर्व थी। पिछले दो दशकों में वृद्धि बहुत तेज रही है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख