ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने शुक्रवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य नये संविधान को लेकर विरोध प्रदर्शनों के चलते द्विपक्षीय संबंधों में उपजे मतभेद दूर कर विश्वास बहाली करना है। ओली ने अपनी छह दिवसीय भारत यात्रा से पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘शुक्रवार से शुरू हो रही मेरी यात्रा से हमारे देश को अवश्य लाभ होगा और यात्रा से हमें नुकसान नहीं होगा।’ प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी प्रथम भारत यात्रा होगी। वह नेपाल के नये संविधान सहित कई मुद्दों पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारतीय मूल के लोगों को नागरिकता सहित कई मुद्दे दोनों देशों के बीच बैठक में उठेंगे।

सोल: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने अंतरिक्ष अन्वेषण को एक ‘रणनीतिक लक्ष्य’ बताते हुए कहा है कि उसके अलग-थलग पड़े देश की योजना और अधिक ‘उपग्रह प्रक्षेपित’ करने की है। वहीं पश्चिमी देश मानते हैं कि इन प्रक्षेपणों की आड़ में दरअसल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए जा रहे हैं। इस माह किए गए रॉकेट प्रक्षेपण में शामिल लोगों को सम्मानित करने के लिए बुधवार को आयोजित समारोह में मौजूद किम के हवाले से सरकारी मीडिया में कहा गया, ‘अंतरिक्ष पर अधिकार..एक वर्ग संघर्ष है..उन शत्रु बलों के साथ, जो हमारी शांति और संप्रभुता को छीनने की कोशिश कर रहे हैं।’ प्योंगयांग की समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा कि उसने ‘और अधिक सक्रिय उपग्रह’ सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने की जरूरत को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘अंतरिक्ष की ओर बढ़ना डीपीआरके (उत्तर कोरिया) का रणनीतिक लक्ष्य है।’ सात फरवरी के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों को ‘सर्वश्रेष्ठ देशभक्त और सराहनीय नायक’ कहते हुए किम ने किम वंश के दो दिवंगत नेताओं- किम द्वितीय-संग और किम जोंग-द्वितीय के नामों के अंकन वाले मेडल, पुरस्कार और कलाई घड़ियां बांटीं।

बगदाद: सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पिछले साल इराक से चोरी हुआ बेहद खतरनाक रेडियोएक्टिव मेटीरियल आईएसआईएस के आतंकियों के हाथ लग चुका है। इसका खुलासा इराकी एनवायरमेंट मिनिस्ट्री और सिक्योरिटी एजेंसियों के डॉक्यूमेंट्स में हुआ है। इसके चलते ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आईएसआईएस डर्टी बम से वेस्टर्न कंट्रीज पर हमला कर सकता है। लैपटॉप साइज के प्रोटेक्टिव केस में रखे गए इस मेटीरियल का नाम इरीडियम 192 है। पिछले साल नवंबर में इराकी शहर बसरा से यह चोरी हो गया था। ऑयलफील्ड सर्विसेस कंपनी वेदरफोर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि जिस बंकर में यह मेटीरियल रखा गया था, उस पर उनका कंट्रोल नहीं है। इसके चलते सिक्योरिटी एजेंसियों को डर है कि इसे आतंकियों ने चुराया है और वे इससे डर्टी बम बना सकते हैं। आपको बता दें कि न्यूक्लियर मेटीरियल से बने बम से खतरनाक रेडिएशन फैल सकता है।

नई दिल्ली: कट्टरपंथी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने बीते मंगलवार को इराक के पश्चिमोत्तर नीनवे प्रांत के मोसुल शहर में एक किशोरवय उम्र के लड़के की हत्या कर दी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, 15 साल के इस लड़के की गलती सिर्फ यह थी कि आईएसआईएस ने मध्य मोसूल शहर में उसे पश्चिमी संगीत (पॉप म्यूजिक) सुनते पकड़ लिया था। निनिवेष मीडिया सेंटर के एक प्रवक्ता के मुताबिक, '15 साल के अयाम हुसैन को आईएस के जिहादियों ने मध्य मोसूल स्थित नवी यूनिस मार्केट में उसके पिता के ग्रोसरी स्टोर में पॉप म्यूजिक सुनते पकड़ लिया था।' एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आईएस जिहादी ने सरेआम इराकी लड़के की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। मंगलवार शाम लड़के का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। मोसूल के लोगों ने इस घटना के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख