ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

सियोल: उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख को मौत की सजा दे दी गई है। दक्षिण कोरियाई मीडिया में बुधवार को आई खबरों के अनुसार देश के नेता किम जोंग उन द्वारा सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के क्रम में विभिन्न लोगों को दी जा रही मौत और कैद की सजा की सीरीज में यह ताजा घटना है। दक्षिण कोरिया की 'योनहाप' संवाद समिति ने उत्तर कोरियाई मामलों के जानकार सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) के प्रमुख रि योंग-गिल को राजनीतिक धड़े का गठन करने और भ्रष्टाचार के दोष में इस महीने के आरंभ में मौत की सजा दे दी गई। उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट लॉन्च के बाद से ही कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति है और ऐसे वक्त में सेना प्रमुख को मौत की सजा दिए जाने की सूचना है।

इस्लामाबाद: अमेरिका की जेल में बंद डेविड कोलमैन हेडली की मुंबई के कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से खुलासे पर खुलासे कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से बयान आ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने हेडली के हर बयान को बकवास बताकर खारिज कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने मुंबई पर आतंकवादी हमले के संबंध में डेविड कोलमैन हेडली की गवाही पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद तथा गृहमंत्री रहमान मलिक ने दावा किया कि हेडली को भारत की गुप्तचर एजेंसी 'रा' ने खड़ा किया ताकि हमले के बारे में मनगढ़ंत बातें की जा सके। मलिक ने बताया, हमारे पास घटना का पूरा विवरण है जिससे साफ होता है कि हमला करने वालों की भर्ती किस प्रकार हुई। उन्हें जाने के लिए पैसे किसने दिये।

लंदन: ब्रिटेन के प्रसिद्ध लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स ने डॉ. बी आर अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर अपने मशहूर छात्र और भारतीय संविधान के निर्माता पर अभिलेखीय दस्तावेज जारी किया है। अंबेडकर 1920 में जब कोलंबिया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे तो अर्थशास्त्री एडविन आर सेलिगमेन ने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (एलएसई) में पढ़ाने वाले प्रोफेसर हार्बर्ट फॉक्सवेल को पत्र लिखकर अंबेडकर को उनके अध्ययन में मदद करने को कहा था । अंबेडकर के लंदन में छात्र दिनों को पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखांकित किया जब उन्होंने उत्तरी लंदन में उनके पूर्व घर में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया।

मैनचेस्टर: न्यू हैंपशायर में आयोजित प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है और वाशिंगटन के सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ मौजूदा गुस्से को भुनाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भी दो उम्मीदवारों को हराकर पहली जीत हासिल कर ली है। ये दोनों ही नतीजे कुछ समय पहले तक अप्रत्याशित लगते थे। खुद को लोकतांत्रिक समाजवादी बताने वाले सैंडर्स ने उस पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व प्रथम महिला को हराया है, जिसका डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनना एक समय लगभग तय ही माना जा रहा था। डेमोकेट्रिक उम्मीदवारी की राष्ट्रीय दौड़ में हिलेरी अब भी पसंदीदा दावेदार बनी हुई हैं लेकिन वरमोंट के सीनेटर की जीत प्राइमरी के प्रतिस्पर्धी अभियान की दिशा बदल सकता है। रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज और टीवी शख्सियत ट्रंप कभी किसी सार्वजनिक पद पर आसीन नहीं रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख