ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना के प्रमुख राहील शरीफ ने ‘दुश्मन’ विदेशी खुफिया एजेंसियों पर देश में सक्रिय आतंकवादियों को आर्थिक सहयोग देने का आरोप लगाया है। रावलपिंडी में आयोजित कोर कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहील ने कहा कि आतंकवादियों को बाहर से दुश्मन खुफिया एजेंसियां वित्तपोषण दे रही हैं और देश में मौजूद उनके हमदर्द उन्हें शरण और आसरा देते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने दुश्मनों के नापाक इरादों को शिकस्त देंगे और पाकिस्तानी जमीन से सभी आतंकवादियों को खत्म कर देंगे। राहील (59) ने किसी एजेंसियों या देशों का नाम नहीं लिया जो कथित तौर पर पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन देने में शामिल हो।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को तबियत बिगड़ने पर कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। गुरुवार को मुशर्रफ बेहोश हो गए और उनकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुशर्रफ अपने घर पर अपने परिवार के साथ थे जब वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत कराची के पी.एन.एस.शिफा अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुशर्रफ (72) को पहले भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत रही है। 2014 में उन्हें उस दिन दिल में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिस दिन एक मामले में उनकी अदालत में पेशी होनी थी।

वाशिंगटन: अमेरिका की सीनेट ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध कड़े करने के लिए बुधवार को एकमत से विधेयक पारित कर किया। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षण के बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। विधेयक के को-स्पॉन्सर और डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण और अन्य विध्वंसक गतिविधियों की वजह से उस पर प्रतिबंधों को कड़ा करने के लिए अमेरिकी सीनेट ने इस विधेयक को पारित किया है। इस विधेयक के तहत राष्ट्रपति बराक ओबामा को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम, हथियारों से संबंधित सामग्री, लग्जरी सामान, मानवाधिकारों का उल्लंघन, साइबर सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली गतिविधियां और अन्य गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी देश पर प्रतिबंध लगाना होगा।

वाशिंगटन: पेंटागन ने कहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बढ़ते जखीरे और उनके रणनीतिक परमाणु हथियारों के सिद्धांत से किसी घटना के होने का खतरा बढ़ा है। रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक विंसेट स्टीवर्ट ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति को बताया, पाकिस्तान के परमाणु हथियार निरंतर बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोतरी से हम चिंतित हैं। रणनीतिक हथियारों से जुड़े सिद्धांत से किसी घटना या दुर्घटना का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद अपनी परमाणु सुरक्षा को लेकर निरंतर कदम उठा रहा है और वह अपने परमाणु कार्यक्रमों को चरमपंथियों से पैदा हुए खतरे से अवगत है। कांग्रेस की जनवरी की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि पाकिस्तान से पास 110-130 परमाणु हथियार हो सकते हैं और इनका मकसद भारत को सैन्य कार्रवाई करने से रोकना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख