ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जनता की पहली पसंद कांग्रेस है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस पार्टी को राजस्थान की सेवा करने का एक और मौका देगी। चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार वापसी करेगी। हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। जनता हमें राज्य की सेवा करने का एक और मौका देगी।"

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पारित बजट में की गयी घोषणाओं से गरीब और अमीर के बीच की खाई पाटने का काम किया गया है और इस दिशा में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। राहुल गांधी ने जिन मुद्दों को लेकर देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली, उन्हीं मुद्दों के आधार पर हमने बजट में घोषणा की है और गरीब-अमीर के बीच की खाई को पाटने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे आम गरीब सामान्य जीवन जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है।

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में अपनी तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रविवार को राजस्थान के गंगानगर में एक रैली हुई। रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आ रहा था तो देखा, पूरे गंगानगर और स्टेडियम के चारों तरफ़ गहलोत साहब ने अपने बैनर लगा रखे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पांच साल काम कर लेते तो यह हरकत नहीं करनी पड़ती।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी जनसभा यहां नहीं हुई। कुछ लोग यहां आ गए थे और कुर्सियां फेंक रहे थे। यह डरपोक की हरकत है। पांच साल काम नहीं किया गहलोत साहब ने इसलिए आप की रैली ख़राब करने की ज़रूरत पड़ रही है।

जयपुर: राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां कांग्रेस पार्टी के सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती होगी। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस सरकार राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 50 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए एक मेगा खेल कार्यक्रम शुरू करेगी, अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल अगस्त में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पहले संस्करण को मिली जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित, जिसमें लगभग 30 लाख लोगों ने भाग लिया था, सरकार ने खेलों को शहरी क्षेत्रों में भी आयोजित करने का फैसला किया है।

ये है गहलोत सरकार की चुनावी रणनीति

अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से शुरू होंगे और 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर समाप्त होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए करीब 55 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है, जो कि 50 लाख के आधिकारिक लक्ष्य से अधिक है।

जयपुर: चक्रवात बिपारजॉय के गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ने के कारण गुरुवार रात से ही राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो रही है। जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक रही। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, चक्रवात राजस्थान में गहरे दबाव के रूप में है और आगे चलकर अवसाद की श्रेणी में आ जाएगा। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश सोमवार तक जारी रहने की संभावना है।

आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि 'रेड अलर्ट' को देखते हुए जिलों (जहां बारिश को लेकर अलर्ट है) में फिलहाल महंगाई राहत शिविर निलंबित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के अनुमान के कारण जारी 'रेड अलर्ट' को ध्यान में रखते हुए सभी एहतियाती तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही एक समीक्षा बैठक करके चक्रवात बिपारजॉय के प्रभावों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख