ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा

होशियारपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने चुनावी भाषणों में इसपर और काले धन के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं।

राहुल गांधी ने नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इससे केवल दो-तीन अरबपतियों को ही फायदा हुआ है। वह यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी गरीबी को समझते हैं और चन्नी अरबपतियों की नहीं, गरीबों, किसानों, छोटे और मध्यम कारोबारियों की सरकार का नेतृत्व करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा, "पंजाब चुनाव हमारे सामने है। यह कोई मामूली चुनाव नहीं है। आपको एक नयी सरकार चुननी है... देश में आज हर राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है।"

चंडीगढ़: जालंधर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालंधर के पीएपी ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल समेत आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था कि अकाली दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, भाजपा के समर्थन के बिना उनकी सरकार नहीं चल सकती थी। उस स्थिति में कुदरती न्याय तो ये कहता था कि डिप्टी सीएम भाजपा का बनना चाहिए था। लेकिन उस समय भी हमारे साथ अन्याय हुआ और बादल साहब ने अपने बेटे को ही उपमुख्यमंत्री बना दिया।

इससे पहले मंच पर आने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें कृपाण भेंट की और भाजपा नेता ने उन्हें चुनरी भेंट की। मोदी ने विजय सांपला की पीठ थपथपाई। मंच से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को तगड़ा इंसान बताया। उन्होंने कहा कि 30 साल बाद पीएम को जालंधर की धरती पर मिला हूं। राष्ट्रवाद पर कैप्टन ने कहा कि एक तरफ पाक चीन तालिबान के गठजोड़ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा तगड़ा लीडर चाहिए। सेंटर और स्टेट की एक गवर्नमेंट की जरूरत है।

कोटकपूरा: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कोटकपूरा में जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार के कार्यकाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसे "बदल दिया गया" क्योंकि यह "केंद्र से भाजपा द्वारा चलाई जा रही थी।" उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि वह सरकार पंजाब से चलनी बंद हो गई थी। वह सरकार दिल्ली से चलने लगी थी और दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी से नहीं, भाजपा की ओर से यह सरकार चल रही थी। वह जो छिपी हुई सांठगांठ थी, वह अब खुले में आ गई है। इसलिए वह सरकार बदलनी पड़ी, एक नई राजनीति लानी पड़ी। हम जान रहे थे कि कुछ गलत हो रहा था, उसे ठीक करने के लिए एक नई राजनीति आई। हमें चरणजीत सिंह चन्नी मिले, जो आप में से एक हैं। वह आपकी समस्याओं को जानते और महसूस करते हैं।

पंजाब में बदलते सियासी समीकरण के बीच यह संभवत: पहली बार है, जब प्रियंका गांधी ने सत्ता परिवर्तन और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

लुधियाना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को लुधियाना के ऐतिहासिक दरेसी मैदान में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने औद्योगिक नगरी में पंजाब के उद्योगों को लेकर बड़ा एलान किया। गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब में भाजपा गठबंधन की सरकार बनती है तो विश्व में लुधियाना की साइकिल का परचम लहराएगा। इसके साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को चार रुपये में बिजली दी जाएगी।

पहले कांग्रेस सरकार की तरफ से पांच रुपये बिजली देने का वादा किया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पंजाब के किसानों का 50 हजार रुपये तक का सारा कर्ज माफ किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि पांच साल में नशा ब्याज समेत उखाड़ फेंकेगे। पंजाब में चार बड़े शहरों में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनेगा।

उन्होंने कहा कि सूबे के उद्योग जो बाहर चले गए हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। आप लोग पंजाब में भाजपा गठबंधन की सरकार बनाए और पांच साल में पंजाब की नुहार बदल दी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख