ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह को भदौर विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया है। इससे पहले उन्‍हें चमकौर साहिब सीट से पहले ही उम्‍मीदवार घोषित किया जा चुका है। इस तरह मुख्‍यमंत्री चन्‍नी दो विधानसभा सीटों से किस्‍मत आजमा रहे हैं। पार्टी ने 8 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

पहली बार मुख्यमंत्री बने 58 वर्षीय चन्नी ने सितंबर में पंजाब में सीएम की कुर्सी संभाली थी, जब कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को बर्खास्त कर दिया था। अमरिंदर सिंह का पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबा विवाद रहा जिसके बाद उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री का पद और कांग्रेस पार्टी दोनों ही छोड़ दी थी। नवजोत सिद्धू के नए मुख्यमंत्री चन्‍नी के साथ भी संबंध सहज नहीं रहे हैं क्योंकि दोनों में से कोई भी शीर्ष पद का मोह छोड़ने को तैयार नहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिनकी आम आदमी पार्टी भी पंजाब की चुनावी दौड़ में है, ने चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर कटाक्ष किया।

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली के मुख्यंमत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं। पंजाब के फिल्लौर में केजरीवाल और आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने जनता को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा, "हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को टिकट दिया है ताकि पंजाब में ईमानदार सरकार बने। हमारे भगवंत मान जी के पास भी पैसे नहीं हैं। यह कट्टर ईमानदार हैं।

केजरीवाल ने कहा, "एक तरफ बादल हैं, तो दूसरी तरफ चन्नी है और एक तरफ भगवंत मान हैं। पंजाब में अगर कोई एक आदमी विधायक बन जाए तो 5 साल में अपनी तीन-चार कोठियां बनवा लेता है। 4-5 बड़ी-बड़ी गाड़ियां आ जाती हैं। यह (मान) 7 साल से सांसद हैं, लेकिन आज भी किराए के घर में रहते हैं। पंजाब को सबसे बड़ी ज़रूरत है कि उसको आज एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री चाहिए। एक तरफ वह लोग हैं जिन पर ड्रग्स बेचने के आरोप हैं, एक तरफ वो लोग हैं जिन पर रेता बेचने का आरोप है और एक तरफ कट्टर इमानदार भगवंत मान है।"

जालंधर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के नेता चाहते हैं कि राज्य में सीएम फेस का निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी निर्णय ले लेगी। इसके लिए जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। राहुल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा। दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा। राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी, पार्टी कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो फिर हम मुख्यमंत्री का निर्णय लेंगे, हम इसका निर्णय अपने कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे। बता दें, इससे पहले मंच से सीएम चन्नी व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने राहुल से सीएम फेस की घोषणा करने की मांग की।

राहुल गांधी ने देर से पहुंचने के लिए खेद जताया। कहा कि खराब मौसम के कारण वह यहां देर से पहुंचे। राहुल ने कहा कि यह चुनाव पंजाब के भविष्य का सवाल है। कहा कि पंजाब किस दिशा में आगे बढ़ेगा यह सवाल है। कांग्रेस के लिए पंजाब सिर्फ एक प्रदेश नहीं, बल्कि विचारधारा है। पंजाब भाईचारा है।

चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी तक मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से सोमवार तक कोई कठोर कदम नहीं उठाने को कहा। अब सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। मजीठिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दलील थी कि उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि आरोपी राजनीतिक प्रतिशोध का सामना कर रहा है। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की पीठ ने यह मौखिक आदेश दिया।

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका करते समय सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने के लिए उनको गिरफ्तारी से तीन दिन की छूट दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख