ताज़ा खबरें
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

चंडीगढ़: पंजाब के मंत्रिमंडल में सोमवार को बड़े फेरबदल की तैयारी है। पंजाब राजभवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की मौजूदगी में कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों के शपथ समारोह को लेकर रविवार शाम से ही तैयारियां शुरू कर दी गई।

कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं पांच नए चेहरे

सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया की मौजूदा मंत्रिमंडल से चार मंत्रियों की छुट्टी की जा रही है, जबकि संगरूर से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर की जगह मंत्रिमंडल में नए चेहरे के साथ पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी की गई है।

सूत्रों की माने तो कैबिनेट से जिन चार मंत्रियों की छुट्टी की जा रही है, उनमें कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा और कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह की छुट्टी होनी तय मानी जा रही है। इन मंत्रियों के इस्तीफे भी शपथ समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा के पास पहुंच चुके हैं।

अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम एवं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित किया है। तख्त के सिंह साहिबान की आयोजित बैठक के बाद अकाल तख्त साहिब पर सुनाए गए फैसले में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा है कि जब तक सुखबीर बादल पूर्व अकाली सरकार के दौरान साल 2007 से 2017 तक हुई गलतियों और बजर गुनाहों के लिए अकाल तख्त साहिब पर निमाने सिख की तरह पेश होकर सिख पंथ से सार्वजनिक तौर से माफी नहीं मांगते तब तक वह तनखैया घोषित रहेंगे।

उन्होंने उस दौर में कैबिनेट मंत्री रहे समस्त पूर्व मंत्रियों को भी अगले 15 दिन के भीतर श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है। इन पूर्व मंत्रियों के इन पूर्व मंत्रियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

वहीं, शिरोमणि अकाली दल के उपप्रधान डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जो भी आदेश श्री अकाल तख्त साहिब से दिया गया है, शिरोमणि अकाली दल उसे सिर झुकाकर स्वीकार करता है।

अमृतसर: पंजाब में अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित दबुर्जी गांव में एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) को उसके घर पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हमलावर पीड़ित के पूर्व ससुराल वालों से जुड़े थे। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद विपक्षी दलों ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसकी ‘अक्षमता ने पंजाब को खतरनाक क्षेत्र बना दिया है।’

पुलिस ने बताया कि हाल ही में अमेरिका से लौटे सुखचैन सिंह को उनकी पत्नी और उनकी पहली शादी से हुए दो बच्चों के सामने गोली मार दी गई।

पुलिस के अनुसार सिंह सुबह करीब सात बजे सैर के लिए जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें उनके घर के बाहर रोक लिया और उनसे उनकी लग्जरी कार के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे।

नई दिल्ली: पंजाब के खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी मां बलविंदर कौर के जरिए खालिस्तान को लेकर दिए गए बयान को सिरे से नकार दिया है। जेल में बंद सिख नेता ने अपनी टीम के जरिए जेल से लिखित बयान जारी किया है, जिसमें उसने खालिस्तान को लेकर उसकी मां ने जो बयान दिया था, उसे खारिज किया। पंजाब में अलगाववादियों के जरिए खालिस्तान के रूप में अलग देश बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

मेरे परिवार या समर्थकों से नहीं आना चाहिए ऐसा बयान: अमृतपाल सिंह

दरअसल, अमृतपाल की मां बलविंदर ने 5 जुलाई को कहा था, "अमृतपाल सिंह खालिस्तान समर्थक नहीं हैं। पंजाब के अधिकारों के लिए आवाज उठाना और युवाओं की भलाई के लिए काम करना किसी को खालिस्तान का समर्थक नहीं बनाता है। उन्होंने भारतीय संविधान के दायरे में रहकर चुनाव लड़ा। अब उन्होंने संविधान की शपथ भी ले ली है। ऐसे में उन्हें वैसा नहीं बताया जाना चाहिए।" वीडियो वायरल होने पर सिख कट्टरपंथियों ने बयान की आलोचना भी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख