ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन चुका है। भाजपा यहां चुनाव जीतकर सियासी बढ़त हासिल करना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने यहां रविवार को रोड शो करके भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। रोड शो से पहले शाह ने चारमीनार के ठीक पास भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद भाजपा कार्यालय में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने केसीआर और ओवैसी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि इस बार  हैदराबाद का मेयर भाजपा का ही होगा और पार्टी बहुमत हासिल करेगी।

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज यहां कोई भी गरीब बीमार होता है तो उसे मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिलता, क्या बिगाड़ा है यहां के गरीबों ने? नरेंद्र मोदी जी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लाए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके। आपने राजनीतिक कारणों से ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी।

हैदराबाद: हैदराबाद नगर निकाय चुनाव को लेकर जुबानी जंग का दौर तेज होता जा रहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने चुनाव से पहले हैदराबाद के लोगों से "शहर को विभाजनकारी ताकतों" से बचाने की अपील की है। उनकी यह अपील भाजपा की तरफ संकेत कर रही है। भाजपा ने हैदराबाद निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के चुनावी कार्यक्रम रखे गए हैं। मुख्यमंत्री की "विभाजकारी ताकतों" वाली टिप्पणी ऐसे समय आई है जब गृह मंत्री अमित शाह चुनाव संबंधी कार्यक्रमों के लिए हैदराबाद पहुंचने वाले हैं।

राव ने कहा कि कुछ विभाजनकारी ताकतें हैदराबाद में घुसने और तबाही मचाने की कोशिश कर रहीं हैं। क्या हम इसकी अनुमति देने जा रहे हैं? क्या हम अपनी शांति खोने जा रहे हैं?" उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों और पेशेवर लोगों से आगे आने, मतदान करने और लोगों को शिक्षित करने की अपील करते हुए कहा, "यह हैदराबाद को बचाने के लिए है। हमारे इतिहास को बचाने के लिए हैं। हैदराबाद की शांति को बचाने के लिए है।"

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होने वाले ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार में उतार दिया है। हैदराबाद में हो रहे चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी शनिवार को यहां प्रचार के लिए पहुंचे, तो जिले के तमाम इलाके भगवामय नजर आए। ओवैसी के गढ़ में योगी दहाड़ते नजर आए। वहीं योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान ‘आया आया शेर आया,  राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की’, योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे सुनाई दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मल्काजगीरी में रोड शो किया। योगी ने रोड शो के दौरान कहा, '' हम सबको यह तय करना है कि एक परिवार और मित्र मंडली को लूट खसोट की आजादी देनी है या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की नई बुलंदियों पर ले जाना है। मित्रों ये आपको तय करना है।''

हैदराबाद: हैदराबाद नगर निगम चुनाव के सिलसिले में हैदराबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि केसीआर और टीआरएस के जाने का समय आ गया है। 'इंटलेक्चुअल मिट' को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि, मेरे यहां आने के पहले कहा गया कि गली के चुनाव के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहा है। क्या हैदराबाद गली है? 47 लाख वोटर, 5 लोकसभा सीट, 24 विधानसभा और करोड़ से अधिक जनसंख्या, और ये इन्हें गली दिखती है। ये कुछ भी कहें, हम इनके भ्रष्टाचार को ध्वस्त करने के लिए हर जगह जाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कोरोना काल सहित हर मोर्चे पर नरेंद्र मोदी जी ने देश को लीड किया है। मगर यहां क्या है- घर से ही नहीं निकले। पांच साल हो गया है सचिवालय गए हुए और सचिवालय भी तोड़ दिया। लीडर उदाहरण से दिखता है। जो वास्तु से डर जाए, वो जनता का क्या भला करेगा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोग आज बारंबार मोदी जी को शाबाशी दे रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख