ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश में फेरबदल करते हुए राज्य में ग्रीन पटाखों की बिक्री और दो घंटे के लिए पटाखे जलाने की अनुमति दे दी। अदालत ने टीएफडब्ल्यूडीए की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह दूसरे पक्ष को सुने बिना हाईकोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगा सकती। इसके साथ ही अदालत ने तेलंगाना सरकार को निर्देश दिया कि प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए पटाखों पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का पालन किया जाए। 

तेलंगाना में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध को लेकर दायर एक याचिका पर गुरुवार को उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई की। यह याचिका तेलंगाना फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन (टीएफडब्ल्यूडीए) ने तेलंगाना हाईकोर्ट की ओर से 12 नवंबर को जारी फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी। हाईकोर्ट ने तेलंगाना सरकार को तत्काल प्रभाव से पटाखों की बिक्री और लोगों व संगठनों द्वारा दिवाली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। 

हैदराबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्‍साहित असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसिलमीन (एआईएमआईएम) अब उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में भी अपने पैर फैलाने पर विचार कर रही है। बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है। हैदराबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र में न्‍याय के लिए लड़ेगी। इन आरोपों पर कि उनकी पार्टी ने भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित किया, ओवैसी ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं और इसे अपनी मर्जी से चुनाव लड़ने का अधिकार है।

उन्‍होंने कहा, 'क्‍या आपका मतलब यह है कि हम चुनाव न लड़े। आप (कांग्रेस) जाकर शिवसेना की गोद (महाराष्‍ट्र) में बैठ गई। यदि कोई पूछता है कि आप यहां चुनाव क्‍यों लड़े....मैं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और देश के हर इलेक्‍शन में लड़ूंगा।' क्‍या उनकी पार्टी किसी अन्‍य राज्‍य में चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर ओवैसी ने कहा, 'क्‍या मुझे चुनाव लड़ने के लिए किसी की अनुमति लेने की आवश्‍यकता है।'

करीमनगर (तेलंगाना): तेलंगाना में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 1.4 लाख रुपये जब्त किए गए। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन खेला जा रहा है। 

रामागुंदम के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक एन अशोक कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मानचेरियल जिले के नासपुर गांव में एक निजी डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा। उन्होंने जाबरी इकबाल के क्लीनिक पर छापे को लेकर कहा, 'हमने उनसे 1,40,800 रुपये नकद और 16 मोबाइल जब्त किए।'

हैदराबाद: हैदराबाद में भारी बारिश ने कई लोगों को बेघर कर दिया है। हैदराबाद समेत कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।  जानलेवा बारिश के चपेट में आने से अभी तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है तो करोड़ों का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। 

इस संकट की स्थिति को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर राव ने आज घोषणा की है कि बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं नीचले क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री ने 10 हजार रुपये की घोषणा की है। उन्होंने स्थिति को देखते हुए कहा कि हैदराबाद ने 100 वर्षों बाद इतनी भारी बारिश देखी है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख