ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

हैदराबाद: प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीतिक जिम्मेदारी सौंपने के कांग्रेस के एक वर्ग की उठती मांगों के बीच वरिष्ठ पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास पार्टी में नई जान डालने के लिए जादुई छड़ी नहीं होती और आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका सामूहिक प्रयास हैं। रमेश से जब पूछा गया कि क्या प्रियंका को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में व्यापक प्रचार करना चाहिए या उनके लिए 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने का सही समय होगा, इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि कांग्रेस में नई जान डालने के लिए कोई एक व्यक्ति जवाबदेह नहीं है बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी के पास जादुई छड़ी नहीं होती। जादुई छड़ी सामूहिक इकाई के पास है और वह कांग्रेस पार्टी है। हममें से प्रत्येक की जिम्मेदारी है कि पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करें। हम केवल बैठे-बैठे यह नहीं कह सकते कि एक व्यक्ति यह करेगा और दूसरा वो करेगा। मुझे लगता है कि इसका समय चला गया।’ क्या राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभालने में देरी से पार्टी की संभावनाएं भी प्रभावित हो रही हैं, इस प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिलहाल यह मुद्दा नहीं है। मेरा विचार है कि यह केवल समय की बात है। मुझे उनकी समय-सीमा का नहीं पता लेकिन मुझे विश्वास है कि यह जल्द ही होगा और बहुत देर नहीं होगी।’ रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सही कदम उठाये हैं।

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक माहौल को ‘विषेला’ बनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा-नीत राजग का यह उम्मीद लगाना अवास्तविक है कि कांग्रेस संसद के मॉनसून सत्र में जीएसटी विधेयक पारित कराने में सहयोग करेगी। रमेश ने कहा, ‘सरकार अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और मेघालय में संवैधानिक हत्या कर जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद नहीं कर सकती।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, ‘मेघालय और मणिपुर में लोकतंत्र की हत्या की प्रक्रिया अब भी चल रही है। सरकार उच्चतम न्यायालय के अधिकार कम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है और मुझे लगता है कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीमान मोदी पूरे विपक्ष को चुप करना चाहते हैं। वह विपक्षी दलों को चुप कराना चाहते हैं और उच्चतम न्यायालय को चुप करना चाहते हैं। यह भारतीयों को अस्वीकार्य है।’ राज्यसभा सदस्य रमेश ने कहा, ‘विधेयकों को पारित करने के लिए एक निश्चित राजनीतिक माहौल जरूरी होता है और श्रीमान मोदी ने माहौल को विषला बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये हैं। इस माहौल में कांग्रेस से सहयोग की उम्मीद करना, मुझे लगता है कि बहुत अवास्तविक है।’ उन्होंने दावा किया कि सरकार वस्तु और सेवाकर (जीएसटी) को विशुद्ध रूप से बड़े उद्योगों के नजरिये से देख रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘हम जीएसटी को उद्योग, व्यापार और उपभोक्ता के दृष्टिकोण से देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि जीएसटी केवल उद्योग समर्थक नहीं रहे बल्कि उपभोक्ता हितैषी भी हो।

हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ उनके बयान को लेकर शुक्रवार को देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा था कि वह एनआईए द्वारा गिफ्तार किए गए कथित तौर पर आईएस के आतंकी मॉड्यूल में शामिल शहर के 5 व्यक्तियों को कानूनी सहायता मुहैया कराएंगे। एलबी नगर जोन के पुलिस उपायुक्त तफ्सीर इकबाल ने बताया कि यह अदालत का भेजा गया मामला है जो निजी शिकायत पर आधारित है। अदालत ने आदेश दिया था कि सरूर नगर थाना मामला दर्ज करे और उसके मुताबिक, धारा 124ए (देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पेशे से वकील के के सागर ने कल 11वें मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट की अदालत में एक निजी शिकायत दायर कर निर्देश देने की मांग की थी कि पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए के तहत मामला दर्ज करे। इकबाल ने कहा, ‘हम प्रक्रिया का अनुसरण करेंगे और जांच करेंगे तथा अदालत में रिपोर्ट जमा करेंगे।’

हैदराबाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत राजग सरकार अधिक जीडीपी दिखाने के लिए ‘आंकड़ों में हेरफेर’ कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आर्थिक प्रगति जमीन पर नहीं दिख रही है। कांग्रेस महासचिव सिंह ने कहा, ‘जब से भाजपा सरकार आयी है, वे आंकड़ों में वैसे ही हेरफेर कर रहे हैं जैसे चीनी लोग कर रहे थे।’ उनसे अमेरिकी विदेश विभाग की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि संभव है कि भारत की उच्च विकास दर ज्यादा बतायी गयी हो। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से सहमत हूं।’ उन्होंने कहा कि यहां तक कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के भी कुछ नेताओं ने अपने देश में जीडीपी विकास को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ पेश करने पर सवाल किए हैं। सिंह ने कहा कि राजग सरकार ने जीडीपी विकास निर्धारण के लिए आधार वर्ष में बदलाव किया, उन्होंने तरीका बदल दिया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत जो इन आंकड़ों को तैयार करते हैं, ने खुद भी इस संबंध में टिप्पणी की है। सिंह ने दावा किया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की उच्च विकास दर यथार्थ में परिलक्षित नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘आप आज इस देश में किसी भी कारोबारी से बात कर लीजिए, सब लोग महसूस करते हैं कि कारोबार में तेजी नहीं आ रही है। बाजार में पैसा नहीं है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख