ताज़ा खबरें
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और सोफिया जिले में रविवार को मल्टीपरपज सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया। वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने अगले कुछ दिनों में राज्य के अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपोरा समेत कुल नौ शहरों में सिनेमा हॉल शुरू किया जाएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर और केंद्रशासित प्रदेश के लिए बेहद खास है।

पुलवामा और सोफिया में मल्टीपरपज सिनेमा हॉल खुलने से युवाओं को मनोरंजन के नया साधन मिला है। इस इवेंट को देखने के लिए हर उम्र के लोग पुलवामा और सोफिया के सिनेमाहॉल में मौजूद थे। उन्होंने आगे बताया कि अगले मंगलवार को श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स खुलने वाला है।

इस खास मौके पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की विशेष स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सरकार के मिशन युवा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालय पर सिनेमाघरों की स्थापना का कार्य किया गया है। एलजी ने पुलवामा और शोपियां के सिनेमा हॉल लोगों, खासकर कश्मीर की युवा पीढ़ी को समर्पित किए।

श्रीनगर: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जो अपनी पार्टी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं ने रविवार को एक रैली के दौरान कहा कि दो साल पहले रद्द कर दिया गया संविधान का अनुछेद 370, जिसने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता दी, उसे फिर से बहाल नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने बारामूला में एक रैली में कहा, "धारा 370 को बहाल नहीं किया जा सकता है। 370 बहाली के लिए संसद में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है। मैं पार्टियों को 370 के नाम पर लोगों का शोषण नहीं करने दूंगा। मैं 370 के नाम पर लोगों को गुमराह नहीं करूंगा। यह वापस नहीं आ सकता।"

उन्होंने स्थानीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, "राजनीतिक शोषण ने कश्मीर में एक लाख लोगों की जान ली है और पांच लाख बच्चों को अनाथ किया है। मैं झूठ और शोषण पर वोट नहीं मांगूंगा. मैं वही बोलूंगा जो हासिल किया जा सकता है, भले ही इससे मुझे चुनाव में नुकसान हो।" आजाद ने एलान किया, "हम 10 दिनों में एक नई पार्टी की घोषणा करेंगे।

भद्रवाह/जम्मू: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी से जाने के बाद से ही उन्होंने ‘गरिमामयी चुप्पी' साध रखी थी, लेकिन दोनों नेताओं के लगातार हमले ने उन्हें जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया है।

आजाद ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में अपने गृह नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी परिवार द्वारा उन पर बार-बार किए गए हमलों के बावजूद, उन्होंने लंबे समय तक एक सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखी, लेकिन उनके हमलों ने उन्हें जवाब देने पर मजबूर कर दिया है।

आजाद जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी की घोषणा करने से पहले एक गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में अपने पहले राजनीतिक अभियान पर हैं। उन्होंने डोडा के भद्रवाह में खचाखच भरे भल्ला बाजार में एक रैली को संबोधित किया।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज जम्मू की सैनिक कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं। प्रदेश के 73 वर्षीय दिग्गज नेता आजाद की ओर से आज अपनी नई राजनैतिक पार्टी के गठन और उसके नाम की घोषणा करने की संभावना थी। उन्होंने अपनी पार्टी के गठन की तो बात कही, लेकिन उसके नाम की घोषणा नहीं की।

आजाद ने कहा कि, मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे। मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके। मेरी पार्टी इस बात पर ध्यान देगी कि पूर्ण राज्य की बहाली हो, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार मिले।

आजाद ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे जल्द ही एक नई पार्टी शुरू करेंगे। उन्होंने कहा था कि पार्टी की पहली इकाई जम्मू-कश्मीर में गठित होगी, जहां चुनाव होने हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख