ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले जवान ने एक शिविर में अपने तीन साथियों पर गोली चलाई। घटना जिले के देविका घाट सामुदायिक केंद्र में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस तरह की यह दूसरी बड़ी घटना है।

आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने अपने साथियों को गोली मार दी, जिससे एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल सिंह ने बाद में इंसास सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वह बल की 8वीं बटालियन से संबंधित थे और वर्तमान में सुरक्षा कर्तव्यों के लिए जम्मू-कश्मीर में तैनात आईटीबीपी की दूसरी बटालियन की 'एफ' कंपनी में तैनात थे. अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) पार्टी का आम आदमी पार्टी (आप) में विलय हो गया है। यह पार्टी साल 2019 में बनी थी। इसके प्रेसिडेंट और सभी बड़े नेताओं ने अपने साथियों के साथ अपनी पार्टी का विलय आम आदमी पार्टी में कर दिया है। इन लोगों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के गर्वनेंस मॉडल से प्रभावित होकर यह बड़ा कदम उठाया है।

जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा खान ने कहा कि जेकेपीएम साल 2019 में बनी, जब हमने देखा कि आम आदमी पार्टी वजूद में आई है, उसके बाद हमने कश्मीर में यह पार्टी बनाई। अब जब आम आदमी पार्टी कश्मीर में आई है, तो हमने सोचा कि क्यों न इनके साथ जुड़ें, लोगों के लिए काम करें। अरविंद केजरीवाल के साथ हमारी मुलाकात हुई। आज हम एलान करना चाहते हैं कि हम एकसाथ मिलकर जम्मू कश्मीर के लिए एक होकर लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे। हमारे सभी नेता आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।' इसी के साथ आम आदमी पार्टी का आधार जम्मू- कश्मीर में बढ़ने लगा है।

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर शहर के लालबाजार इलाके में मंगलवार को आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने लाल बाजार इलाके में जीडी गोयनका स्‍कूल के नजदीक पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की। हमले में एएसआई मुश्‍ताक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हेड कांस्‍टेबल और एक सिपाही अबु बकर घायल हो गया। घायलों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। आतंकियों की तलाश में पूरे एरिया की घेराबंदी की गई है। घटना के तुरंत बाद वरिष्‍ठ अधिकारी और बड़ी संख्‍या में सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंच गए। यह हमला ऐसे समय सामने आया है जब अमरनाथ यात्रा के चलते कश्‍मीर में हाईअलर्ट है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी हमला श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में हुआ। यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है। बाजार इलाके पर पुलिस की नाका पार्टी पर पहले से घात लगाए आतंकियों ने हमला बोल दिया।

जम्मू: अमरनाथ गुफा के पास राहत और बचाव अभियान शनिवार रात भी जारी रहा, इस दौरान और कोई शव नहीं मिला है। लापता लोगों की तलाश जारी है। जेसीबी मशीन से भी खुदाई की जा रही है ताकि कोई मलबे में दबा हो तो उसे निकाला जा सके। बता दें कि 8 जुलाई शाम को करीब 5 बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अचानक सैलाब आ गया था, जिसके चलते अब तक 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है और करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

बालटाल से लेकर पवित्र गुफा तक राहत और बचाव अभियान जारी है। लापता लोगों की तलाश के लिये खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है। जमीन के अंदर कोई दबा है उसे खोजने के लिये रडार और दूसरे उपकरण की मदद से भी तलाशी अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और पुलिस के जवान दिन रात लगे हुए हैं।

बेस कैंप से यात्रियों को आगे बढ़ने पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है। यह रोक पहलगाम और बालटाल से यात्रियों के जत्थे के गुफा की ओर जाने पर भी लगी है। फिलहाल मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख