ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबाशिर आजाद ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ले ली। मुबाशिर का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी राजनीति से प्रेरित हैं और जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। मुबाशिर आजाद, गुलाम नबी आजाद के सबसे छोटे भाई लियाकत अली के बेटे हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के साथ आरोप लगाया कि उनके चाचा के साथ कांग्रेस नेतृत्व ने बुरा सलूक किया है, जिससे वो बहुत आहत हैं। इसी कारण से वो कांग्रेस से अलग होकर भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने अपने चाचा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से कोई राय मशविरा नहीं किया था।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने मुबाशिर का पार्टी में स्वागत किया। रैना ने कहा कि मुबाशिर आजाद का भाजपा में शामिल होना एक टर्निंग प्वाइंट है और डोडा, किश्तवाड़, रामबन जिलों से बड़ी संख्या में युवक भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं।

शोपियां: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

इससे पहले शुक्रवार को शहर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए ग्रेनेड हमला किया। हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। सड़क पर फेंके गए ग्रेनेड के धमाके से आसपास की तीन दुकानों के शीशे टूट गए और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने अनुच्छेद 370 निरस्त करने की वैधता को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर अंतिम फैसला आने तक जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग से विधानसभा क्षेत्रों के सीमांकन के मसौदा प्रस्ताव को वापस लेने तथा आगे की कार्यवाही को भी रोकने को कहा है।

लोकसभा के तीन सांसदों ने सोमवार को अपनी लिखित आपत्तियों में कहा कि विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सीमांकन का प्रस्ताव देने वाले कार्य पत्र 2-6 में दिए गए मसौदा प्रस्ताव को वापस लिया जाए। ये सांसद आयोग के सहायक सदस्य भी हैं।

नेकां नेताओं फारूक अब्दुल्ला, हसनैन मसूदी और मोहम्मद अकबर लोन ने कहा कि आयोग को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली रिट याचिका के निस्तारण तक अपनी कार्यवाही रोक देनी चाहिए। नेकां नेताओं ने कहा कि कश्मीर क्षेत्र में 1,50,000 से ज्यादा की आबादी के लिए 18 विधानसभा क्षेत्र हैं जबकि जम्मू क्षेत्र में इन विधानसभा क्षेत्रों की संख्या सात है।

पुलवामा: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देश के लोगों को बांटकर चुनाव जीतने के प्रयास में कट्टरपंथी तत्व एक विशेष धर्म पर हमला कर रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हर किसी को अपनी इच्छानुसार पहनने और खाने का अधिकार है और अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने के के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कट्टरपंथी तत्व हैं जो सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटकर चुनाव जीतने की कोशिश में एक धर्म पर हमला कर रहे हैं।

कर्नाटक में हिजाब का विरोध इस साल जनवरी में उस समय शुरू हुआ जब राज्य के उडुपी जिले के सरकारी गर्ल्स पीयू कॉलेज की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया है। विरोध के दौरान, कुछ छात्रों ने दावा किया कि उन्हें हिजाब पहनने के लिए कॉलेज में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था। हिजाब के विरोध में विजयपुरा स्थित शांतेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट में विभिन्न कालेजों के छात्र भगवा गमछा लहराया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख