ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को अफगानिस्तान से सबक लेने को कहा है, जहां तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और अमेरिकी सेना वहां से वापस हो गई है। उन्होंने केंद्र से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करने और 2019 में रद्द किए गए राज्य के विशेष दर्जे को पुनर्बहाल करने का आग्रह किया है।

महबूबा की टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन पर केंद्र शासित प्रदेश में सियासी जमीन खोने के बाद "घृणा की राजनीति" में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश करेगा उसे नष्ट कर दिया जाएगा।

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने का उल्लेख करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र को चेतावनी दी कि वो हमारी परीक्षा न ले और केंद्र सरकार से "अपने तरीके सुधारने, स्थिति को समझने और अपने पड़ोस में क्या हो रहा है" देखने को कहा है।

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के अवंतीपोरा में खिरयु पांपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान जाहिर नहीं की गई है परंतु स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वे दोनों स्थानीय बताए जा रहे हैं। दोनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला बारूद भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था परंतु उन्होंने इससे इंकार करते हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखी।

पुलिस ने बताया कि पांपोर के खिरयु इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना उन्हें वीरवार देर रात को मिली थी। पुलिस के एसओजी केे जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

श्रीनगर: श्रीनगर के डाउनटउन के सराफ कदल इलाके में वीरवार शाम को आतंकियों ने संयुक्त नाका पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। हमले के बाद आसपास के इलाकों में सुरक्षा और कड़ी करने के बाद हमलावरों की तलाश की तेज की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने सीआरपीएफ  की 23 बटालियन और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। हमले में घायल हुए पुलिस कर्मियों की पहचान जावेद अहमद और अब्दुल मजीद भट के तौर पर हुई है।

जावेद के दाहिने पैर में चोट आई है जबकि मजीद के सीने में चोट आई है। जबकि घायल नागरिक की शिनाख्त फयाज अहमद मट्टू के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।हालांकि पुलिस की ओर से इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के देवसर इलाके में आतंकियों ने अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन के आवास पर गोलियां चला दी। वहीं नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि आतंकियों ने इस साल प्रदेश में अब तक पांच भाजपा नेताओं की हत्या की है। इसी माह नौ अगस्त को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भाजपा के सरपंच गुलाम रसूल डार तथा उनकी पंच पत्नी जवाहिरा बानू की आतंकियों ने घर में घुस कर हत्या कर दी थी। मार्च महीने में बारामुला के सोपोर में हमले में दो पार्षदों की हत्या की गई थी।

दो जून को नगरपालिका समिति त्राल के अध्यक्ष राकेश पंडिता को आतंकियों ने निशाना बनाया था। पिछले साल छह भाजपा कार्यकर्ताओं को दहशतगर्दों ने निशाना बनाया था। 17 अगस्त को कुलगाम में होमशालीबुग विधानसभा अध्यक्ष जावेद अहमद को भी आतंकियों ने निशाना बनाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख