ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी

जम्मू: कश्मीर घाटी में आतंकियों ने सोपोर की मुख्य चौक पर कई राउंड फारयिंग की है। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस पर दूर से फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

गौरतलब है कि दो साल पहले 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को संसद ने रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। अनुच्छेद 370 हटाने की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

जम्मू: जम्मू संभाग में कठुआ जिले के बसोहली के पुरथू के नज़दीक भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हादसा हुआ है। तलाशी अभियान के दौरान दो हेलमेट, दो बैग, एक जूता और चॉपर के कुछ हिस्से बरामद हुए हैं। पायलट और सह-पायलट का अभी तक कोई पता नहीं चला है।

रंजीत सागर झील इलाके में सेना की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाता है। इस इलाके से पंजाब और हिमाचल की सीमाएं जुड़ी हुई हैं, लेकिन जहां चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह क्षेत्र कठुआ जिले में आता है।

बता दें कि मामून कैंट, 254 सेना विमानन स्क्वाड्रन, से चॉपर ने उड़ान भरी थी। जोकि रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तलाशी एवं बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर है।

जम्मू: जम्मू में रेलवे स्टेशन के पास सेना की वर्दी में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। दोनों संदिग्ध मंगल मार्केट में भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए हैं और पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जबकि शहर में हाल ही में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला हुआ था और इसके बाद से सैन्य ठिकानों के आसपास कई ड्रोन देखे गए हैं।

बताया जा रहा है कि जम्मू रेलवे स्टेशन के पास मंगल मार्केट में शाम को दो शख्स सेना की वर्दी में एक नाई की दुकान में पहुंचे। वह सैनिकों की तरह बाल कटवाना चाहते थे। सैलूनवाले को उनके हाव-भाव से कुछ शक हुआ तो उसने दोनों से उनकी पहचान के बारे में पूछा। इसी दौरान दोनों वहां से भाग निकले। सैलून में काम करने वालों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। रेलवे स्टेशन के आसपास सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले की मुस्तैदी से जांच की जा रही है।

कठुआ: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव बनियाडी में सोमवार को सेना के कैंप के नजदीक ड्रोन जैसी चीज की गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना के कुछ जवानों ने आकाश में ड्रोन जैसी चीज उड़ती देखी, जिसमें लाल रंग की लाइट जल रही थी। सेना ने इसे मार गिराने के लिए घेराबंदी भी की, लेकिन ऊंचाई और अंधेरे का फायदा उठाते हुए ड्रोननुमा चीज सीमा की ओर वापस लौट गई। मालूम हो कि रविवार को सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा में रात 9 से 10 बजे के बीच चार ड्रोन नजर आए थे।  

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने किश्तवाड़ दौरे के दौरान सोमवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि  पाकिस्तान और उसके समर्थक आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए हमले और हथियार -आईईडी के साथ नशीली वस्तुओं की सप्लाई कर विध्वंस फैलाने की नई साजिश रच रहे हैं। पुलिस इस साजिश को जल्द पूरी तरह से विफल कर देगी। इस पर लगातार काम  हो रहा है। अभी तक पुलिस हथियार, आईईडी और नशीली वस्तुओं को लाने वाले 17 ड्रोन का पता लगा चुकी है। कुछ को नष्ट भी किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख