ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर जिले के सनत नगर इलाके में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है। सुरक्षाबल की तरफ से आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।

सीआरपीएफ का एक जवान घायल
गौरतलब है कि शुक्रवार को कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक जवान और दो नागरिक घायल हुए थे। घायल जवान सीआरपीएफ का हेड कांस्टेबल था। हमलावरों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया गया।

बता दें कि कस्बे में एसबीआई बैंक के पास तैनात सुरक्षाबलों की एक टीम को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा और ब्लास्ट हो गया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू किया।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जिस बिल्डिंग में आतंकी छिपे हैं, उसकी तलाशी ली जा रही है। उधर, श्रीनगर-जम्म हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर गुरुवार दोपहर बाद आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हमलावर आतंकी भागकर एक दुकान के गोदाम में छिप गए और वहां से भी सुरक्षाबलों पर फायरिंग की।

अंधाधुंध गोलीबारी में एक सीआरपीएफ जवान, एक सेना का जवान और दो नागरिकों को गोलियां लगीं। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया।

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर का वर्ष 2019 में विशेष राज्‍य का दर्जा समाप्‍त होने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर का राज्‍य का दर्जा बहाल करने और निष्‍पक्ष और स्‍वतंत्र विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की है। राहुल ने विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए भी सरकार की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि जब भी हम पेगासस एवं जम्‍मू-कश्‍मीर का मुद्दा उठाते है, हमारी आवाज को रोका गया। कश्‍मीर के लोगों के साथ खुद को भावनात्‍मक तौर पर जोड़ते हुए राहुल ने कहा, 'मुझ में थोड़ी कश्‍मीरियत है।'

राहुल ने कहा, 'गुलाम नबी आजादजी ने मुझे संसद में कश्‍मीर का मुद्दा उठाने को कहा था, लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमें इस बारे में बोलने की इजाजत नहीं दी गई। पेगासस, भ्रष्‍टाचार और बेरोजगारी जैसे कई मसले हैं,। जो मैं उठाना चाहता था लेकिन बोलने का मौका नहीं दिया गया।'' उन्‍होंने कहा, 'आज यह बात केवल जम्‍मू-कश्‍मीर की नहीं बल्कि सारे संस्‍थानों की है। जैसे न्‍यायपालिका राज्‍यसभा और लोकसभा पर हमला किया जा रहा है।

जम्मू: कश्मीर सूफी संतों की भूमि है। सैयद सिमनानी, जिन्होंने शांति को बढ़ावा देने और हिंसा को हराने के लिए खून और पसीना बहाया है, ऐसे सूफी संतों की भूमि में किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। यहां आतंकियों और उनके समर्थकों के लिए कोई दया नहीं होगी। प्रशासन कश्मीर में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये बातें जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम जिले में रविवार को एक समारोह के दौरान कहीं।

सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन सूफी संतों की दृष्टि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की संस्कृति और विकास की राह बाधक बनने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मैं धर्म गुरुओं से अपनी भूमिका निभाने और अभिभावकों से बच्चों पर नजर रखने का आग्रह करता हूं ताकि वे गलत रास्ते पर न चलें। दुर्भाग्य से कुछ तत्व और पड़ोसी देश शांति को बढ़ावा नहीं देना चाहता है। लेकिन कश्मीर में हम हिंसा को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख