ताज़ा खबरें
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

जेरूसलम: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हुई। ऑपरेशन कामयाब रहा और प्रोस्टेट को हटा दिया गया। इस बीच जब तक नेतन्याहू अस्पताल में रहेंगे, तब तक उनके करीबी सहयोगी यारीव लेविन, जो उनकी सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री भी हैं, वो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे।

इजराइल के सरकारी कार्यलय के अनुसार, बुधवार को नेतन्याहू के मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता चला। जिसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू हुआ।

75 साल के नेतन्याहू दुनिया के उन लीडर्स में हैं, जिनकी उम्र सबसे अधिक है। नेतन्याहू के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, 82, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, 78, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा 79 और पोप फ्रांसिस 88 साल के हैं।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हाल के सालों में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं की सामना करना पड़ा है।

सियोल: दक्षिण कोरिया में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर एयरलाइंस जेजू एयर के सीईओ ने माफी मांगी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये माफी पोस्ट की गई है। जेजू एयर के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) किम ई-बे ने मुआन हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हम भी सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

सीईओ ने मृतकों और उनके परिवारों के प्रति जताई संवेदना

किम ई-बे ने माफीनामे में लिखा कि 'सबसे पहले, हम उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं जिन्होंने जेजू एयर पर भरोसा किया। 29 दिसंबर को सुबह लगभग 9:03 बजे, बैंकॉक से मुआन जाने वाली फ्लाइट 7सी2216 में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई। हम इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और माफी मांगते हैं। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। कारण चाहे जो भी हो, सीईओ के रूप में, मैं इस घटना के लिए गहरी जिम्मेदारी महसूस करता हूं।

मुआन: दक्षिण कोरिया में रविवार (29 दिसंबर) को बड़ा विमान हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्टस में योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक विमान रनवे से उतरकर दीवार से टकरा गया। योनहाप की शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 179 हो गयी है। बचाव-राहत कार्य जारी है।

लैंडिंग के समय हुआ हादसा, 2 को किया गया रेस्क्यू

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। यह हादसा लैंडिंग के समय हुआ। मुआन एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, अग्निशमन अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग को बुझा दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुआन हवाई अड्डे पर बचाव अभियान जारी रहने के दौरान दो लोग जीवित मिले हैं।

मॉस्को: रूस ने शनिवार को माना कि उसके वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को विफल करने के प्रयास में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को मार गिराया। क्रेमलिन ने कहा कि विमान रूस के ग्रोज्नी हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी रूस के कई क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हादसे को लेकर माफी मांगी है।

क्रेमलिन ने कहा- यूक्रेनी ड्रोन को विफल करने का कर रहे थे प्रयास 

कजाखस्तान के अक्तौ में बुधवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसमें 38 लोगों की जान चली गई थी। विमान में चालक दल के पांच सदस्यों सहित 62 लोग सवार थे। यात्री अजरबैजान, रूस, कजाखस्तान और किरगिस्तान के नागरिक थे। विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरने के बाद रूस के दक्षिणी क्षेत्र ग्रोज्नी की ओर जा रहा था। लेकिन विमान एक धमाके के साथ कजाखस्तान के अक्तौ शहर के पास गिर गया था। क्रेमलिन ने इस बात को कबूल किया है कि रूसी वायु रक्षा बल यूक्रेन के सिलसिलेवार ड्रोन हमलों को विफल करने का प्रयास कर रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख