ताज़ा खबरें
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

ब्रज़ीलिया: ब्राजील में शनिवार को बस में आग लगने से एक भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में बस सवार 38 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हैं। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह हादसा शनिवार को सुबह टेओफिलो ओटोनी नगरपालिका में हुआ, जब ट्रक से ग्रेनाइट का एक बड़ा ब्लॉक सड़क पर गिर गया, जिससे बस विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक से टकरा गई। वाहनों के टकराने के बाद बस में आग लग गई। संघीय राजमार्ग पुलिस के अनुसार, बस के पीछे जा रही कार ने उसमें टक्कर मार दी। पुलिस ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अधिकांश मौत टक्कर के बाद बस में लगी आग के कारण हुईं। टेओफिलो ओटोनी के अधिकारियों के अनुसार, कार सवार तीन लोगों सहित 13 घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर है।

कुवैत सिटी: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत यात्रा के अंतिम दिन रविवार (22 दिसंबर 2024) को बायन पैलेस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया। बायन पैलेस कुवैत में सत्ता का प्रतीक है और कई सारे देशों के दूतावास भी यहीं है। यह किसी देश की ओर से पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों। विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। इससे पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को प्रदान किया जा चुका है।

दोनों देशों के बीच होंगे कई समझौते

पीएम इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते भी होने वाले हैं। भारत सरकार खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ वार्ता की।

कजान: रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001 में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह किया गया है। इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं।

वहीं रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रिलस्क शहर में यूक्रेन के मिसाइल हमले में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत की खबर है। हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

यूक्रेन पर लगे ड्रोन हमले के आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं। ड्रोन्स हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। कजान की छह रिहायशी इमारतों पर ये ड्रोन हमले हुए हैं।

ओटावा: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इसके पीछे की वजह ये है कि उन पर इस्तीफा देने का दबाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी), जो कभी ट्रूडो सरकार की सहयोगी रही थी। उसने एलान किया है कि वो आने वाले दिनों में सदन में जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। मामले पर एमडीपी नेता जगमीत सिंह, जो खालिस्तानी समर्थक है। उन्होंने कहा है कि वे अगले महीने 27 जनवरी को हाउस ऑफ कॉमन्स के निर्वाचित सदन में औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नौ साल से अधिक समय के कार्यकाल पर संकट गहराता जा रहा है। विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान किया है और यदि यह प्रस्ताव सफल होता है, तो देश में आम चुनाव की नौबत आएगी। इसके पीछे कई सारी वजह है, जिसकी वजह से ट्रूडो की लोकप्रियता हाल के दिनों में गिरी है। इस दौरान पिछले 18 महीनों में हुए सर्वेक्षणों में जनता का गुस्सा साफ दिख रहा है। महंगाई और आवास संकट जैसे मुद्दे ट्रूडो की लोकप्रियता पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख