ताज़ा खबरें
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

कजाकिस्तान: कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार (25 दिसंबर 2024) को एक यात्री विमान क्रैश हो गया। विमान में 67 यात्रियों के सवार होने की सूचना है। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन में सवार कुछ लोग जीवित बचे हैं। इस बीच इस हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो पूरी कहानी बयां कर रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है। इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद ही प्लेन क्रैश हो जाता है और वीडियोज में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है। धमाके के बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिख रहा है।

इस हादसे के बाद रूसी समाचार एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विमान का संचालन अजरबैजान एयरलाइंस कर रही थी। इसने रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोजनी के लिए टेकऑफ किया था, लेकिन ग्रोजनी में कोहरे के कारण इसका रूट बदल दिया गया।

काबुल: अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान का यह हमला 24 दिसंबर की रात को हुआ, जिसमें सात गांवों को निशाना बनाया गया। इस हमले में शिकार बनाए गए गावों में लामन गांव भी शामिल है जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले को पाकिस्तानी जेट्स ने अंजाम दिया है।

बता दें कि हालांकि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इस हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है लेकिन सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि यह हमला अफगानिस्तान में तालिबान के ठिकानों पर किया गया था। बताया जा रहा है कि इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है।

जानकारी के अनुसार इस हमले के कारण बरमल के मुर्ग बाजार गांव में भारी तबाही हुई है, जिससे मानवीय संकट और बढ़ गया है। मामले में स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में बड़ी संख्या में नागरिक घायल हुए हैं और क्षेत्र में नुकसान हुआ है। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

ढाका: बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग के लिए भारत को पत्र लिखा है। बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, "हमने भारत सरकार से कहा है कि बांग्लादेश सरकार चाहती है कि शेख हसीना न्यायिक प्रक्रिया के लिए बांग्लादेश वापस आएं।"

सोमवार को ही गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम ने कहा कि उनके मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत से वापसी की मांग करने को कहा है। इसके बाद ही बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत से शेख हसीना की प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है।

2013 की संधि के तहत भारत से शेख हसीना की मांग कर रहा है बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश की सरकार के बीच साल 2013 में प्रत्यर्पण को लेकर संधि की गई थी। 2013 से भारत के बीच 'प्रत्यर्पणीय अपराध मामलों' में आरोपी या भगोड़े आरोपियों और बंदियों को एक-दूसरे को सौंपने का करार हुआ था। बांग्लादेश सरकार ने कहा, इस संधि के तहत वह पूर्व पीएम हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है।

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर सीनियर पॉलिसी एडवाइजर बनाने का फैसला किया है। कृष्णन इससे पहले ‘माइक्रोसॉफ्ट', ‘ट्विटर', ‘याहू', ‘फेसबुक' और ‘स्नैप' में ‘प्रोडक्ट टीमों' को लीड कर चुके हैं और वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे। ट्रंप ने डेविड को ‘व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो ज़ार' नियुक्‍त करने की घोषणा की है।

कौन हैं श्रीराम कृष्णन?

माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप जैसी दिग्‍गज कंपनियों में काम कर चुके टेक्‍नोलॉजी इंडस्‍ट्री के दिग्गज कृष्णन, डेविड ओ. सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो जार का नाम दिया गया है। कृष्णन का अरबपति एलन मस्क के साथ काफी अच्‍छे संबंध है, उन्होंने 2022 में मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद 'एक्स' को फिर से खड़ा करने के लिए उनके साथ सहयोग किया था। कृष्णन को फरवरी 2021 में आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (ए16ज़ेड) में जनरल पार्टनर नियुक्त किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख