ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी एक इतालवी मरीन के पक्ष में फैसला देते हुए उसे मध्यस्थता की कार्यवाही लंबित रहने तक भारत से स्वदेश लौटने की इजाजत दे दी है। सल्वातोर गिरोन और मस्सीमिलियानो लातोर वे दो इतालवी मरीन हैं जिन्होंने 2012 में करेल के तट से दूर दो भारतीय मछुआरों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। लातोर 2014 में इटली वापस आ गया था, जबकि गिरोन नयी दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास में है। दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र अदालत की ओर से मध्यस्थता पर सहमति जताई है। रोम से मिली खबरों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण ने फैसला दिया है कि मध्यस्थता की कार्यवाही लंबित रहने तक गिरोन को स्वदेश लौटने की इजाजत दी जा सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक बयान में कहा कि मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने सर्वसम्मति से यह कहा है कि भारत और इटली गिरोन की जमानत की शर्तों में ढील देने के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय का रूख कर सकते हैं।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के ग्रामीण विद्युतीकरण अभियान की तीखी आलोचना करते हुए एक संसदीय समिति ने सोमवार को कहा कि गैर-विद्युतीकृत गांवों की संख्या आधिकारिक आंकड़े से कहीं अधिक है। समिति ने गांवों के विद्युतीकरण में भी कमी पाई। समिति ने कहा कि ऐसे मामले हैं, जहां सिर्फ रिकॉर्ड में गांवों का विद्युतीकरण हो गया है, जबकि हकीकत में वो अब भी इससे वंचित हैं। बिजली पर संसद की स्थायी समिति की सोमवार को लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया कि जिन गांवों का विद्युतीकरण किया जाना है, उनकी संख्या आधिकारिक आंकड़े (31 मार्च 2016 तक 11 हजार 344) से काफी अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे मामले भी हैं जहां गांवों का विद्युतीकरण सिर्फ रिकॉर्ड में किया गया है, लेकिन हकीकत में वो अब भी इससे वंचित हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के कयास को खारिज किया है। पार्टी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। इसे चुनावी रणनीतिकारी प्रशांत किशोर के लिए झटका माना जा रहा है। प्रशांत यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा, प्रशांत ने क्या कहा, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। राहुल गांधी लोकसभा सांसद हैं। वह पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। हम सभी उम्मीद करते हैं कि 2016 में वह कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालेंगे। कांग्रेस के इस रुख को प्रशांत के लिए झटका माना जा रहा है। प्रशांत यूपी और पंजाब चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान का जिम्मा संभाल रहे हैं। वहीं खुद राहुल गांधी ने भी यूपी के सीएम पद के उम्मीदवार बनने संबंधी कयास पर अनभिज्ञता जताई है। यूपी के साथ पंजाब में भी प्रशांत किशोर की रणनीति को झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एच.एस. फुलका का कहना है कि प्रशांत ने 2017 विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र में सिख विरोधी दंगों से निपटने के बारे में सुझाव मांगे थे।

नई दिल्ली: राज्यसभा की आचार समिति द्वारा अपने निष्कासन की सिफारिश किए जाने से एक दिन पहले निर्दलीय सांसद और शराब उद्योगपति विजय माल्या ने सोमवार को उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में माल्या ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि उनके नाम और छवि की और अधिक मिट्टी पलीद हो। माल्या ने लिखा- मुझे न्याय मिलने की उम्मीद नहीं उन्होंने लंदन से भेजे अपने पत्र में कहा, '...और चूंकि हालिया घटनाक्रम से जाहिर होता है कि मुझे निष्पक्ष सुनवाई या न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए मैं राज्यसभा की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।' उन्होंने राज्यसभा की आचार समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने सिंह को जवाब दे दिया है। यह राज्यसभा में माल्या का दूसरा कार्यकाल है और यह 1 जुलाई को समाप्त होने वाला था। मामले पर गौर करने वाली उच्च सदन की आचार समिति ने 25 अप्रैल की अपनी बैठक में आमराय से फैसला किया कि माल्या को अब सदन का सदस्य नहीं रहना चाहिए और यह 3 मई की अगली बैठक में उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश करने की योजना बना रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख