ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

नई दिल्ली: केजी बेसिन पर कैग की रिपोर्ट पर संसद में चर्चा की कांग्रेस की मांग के बाद संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने आज (सोमवार) विपक्षी दल पर आरोप लगाया कि वह सदन में अनावश्यक मुद्दे उठाकर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। नायडू ने राज्यसभा में कामकाज बाधित होने का जिक्र करते हुए संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जनता का ध्यान अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से हटाना चाहती है। इसलिए वे संसद में अनावश्यक और बिना बात के मुद्दे उठा रहे हैं।’ कांग्रेस ने आज गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम की केजी बेसिन गैस परियोजना में कथित अनियमितताओं को गिनाने वाली कैग की ताजा रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की। विपक्षी दल की ओर से इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से जवाब की मांग पर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर से पहले तीन बार स्थगित करनी पड़ी। नायडू ने कहा कि यह राज्य का विषय है और कांग्रेस गलत जगह इस मुद्दे को गलत कारणों से उठा रही है।

नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस के सदस्यों ने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम निगम (जीएसपीसी) के संबंध में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर भारी शोरगुल और हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही शुरू होने और आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद उप सभापति पी.जे. कुरियन ने शून्यकाल की घोषणा की, जिसके साथ ही कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि जीएसपीसी के संबंध में कैग की एक रिपोर्ट आयी है जिसमें 30 हजार करोड़ रूपये का घोटाला होने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच में आ गये और नारेबाजी करने लगे । कुरियन ने कांग्रेस सदस्यों से बार-बार शांत होने और नारे नहीं लगाने का अनुरोध किया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर रिश्वत मामले पर रक्षा मंत्री को वक्तव्य देना चाहिये । उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर खामोश क्यों है, इस मामले में रिश्वत लेने वाला गांधी, एपी और शशिकांत कौन हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गुजरात में कैग की रिपोर्ट की विधानसभा की लोक लेखा समिति जांच कर रही है। इस मामले पर यहां चर्चा नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्य अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर रिश्वत मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिये सदन में हंगामा कर रहे हैं।

नई दिल्ली: भाजपा के बेगुसराय (बिहार) से सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने आज अपनी ही पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोल दिया। संसद के लोकसभा में उन्होंने कहा कि यह सरकार भी कुछ हद तक रिलायंस के लिए काम करती है। रिलायंस के मामले में नीतियां सही तरह से स्थिर नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार भी रिलायंस के लिए काम करती थी और ये सरकार भी करती है। गौरतलब है कि भोला सिंह बिहार चुनावों के दौरान टिकट के बंटवारे को लेकर एकबारगी पार्टी से नाराज थे।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-वाम गठबंधन का मुकाबला कर रही तृणमूल कांग्रेस ने आज (सोमवार) राज्यसभा में अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा उठा कर भारी हंगामा किया और कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं पार्टी के एक सदस्य के खिलाफ आसन ने नियम 255 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें दिन भर के लिए सदन से बाहर जाने को कहा। आसन के फैसले से असहमति जताते हुए तृणमूल के अन्य सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। उच्च सदन में आज तृणमूल सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा उठाया और इस पर कामकाज रोक कर चर्चा की मांग की। उधर गुजरात के केजी बेसिन मुद्दे पर कैग की रिपोर्ट में कथित अनियमितताओं का जिक्र किए जाने को लेकर चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब की मांग कर रहे कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी की जिसके कारण बैठक बार बार बाधित हुई। तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब उच्च सदन की बैठक फिर शुरू हुयी तो तृणमूल सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने आसन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अगस्ता का मुद्दा उठाना जारी रखा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख